उत्तर प्रदेश आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत हलवाई की बगीची के नजदीक ट्रेन की पटरी पर युवक का शव मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाऔर।

0
182

 

उत्तर प्रदेश आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत हलवाई की बगीची के नजदीक ट्रेन की पटरी पर युवक का शव मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव की पहचान राजा उम्र 46 वर्ष s/o स्व बाबूलाल निवासी रामू हलवाई वाली गली 49/793 थाना जगदीशपुरा के रूप में हुई है मृतक के परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले पड़ोस के रहने वाले दबंग लोगों से हुआ था विवाद पड़ोस के रहने वाले दबंग लोगों ने घर में घुसकर की थी मारपीट पीड़ित पक्ष जब थाने पहुंचा तब डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल ने उल्टा पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया मृतक के परिजनों का आरोप थाना जगदीशपुरा डिवीजन चौकी इंचार्ज की लापरवाही के चलते हुई है राजा की हत्या आज सुबह तड़के 6:00 बजे दबंग पक्ष के भरत जितेंद्र राजकुमार मृतक राजा को राजीनामे के बहाने से ले गए थे घर से कुछ घंटों बाद मृतक के परिजनों को यह सूचना प्राप्त होती है कि राजा का शव ट्रेन की पटरी पर पड़ा है आज सुबह हलवाई की बगीची रेलवे लाइन पर राजा का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था राजा के शव को परिजनों ने जगदीश पुरा की पुलिया पर रखकर चार आरोपियों व डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले चार दबंग लोगों ने कुछ दिन पूर्व में हुए विवाद को लेकर उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन पर डाल दिया वहीं परिजनों का आरोप यह भी है की थाना जगदीशपुरा डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल ने उनसे पैसे की मांग की थी जब उनका विवाद हुआ था अगर वह मामले में निष्पक्षता से कार्यवाही करते तो आज राजा की हत्या नहीं होती आरोपियों की गिरफ्तारी और डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल को सस्पेंड करने की मांग को लेकर परिजनों ने राजा के शव को जगदीश पुरा की पुलिया पर रखकर लगाया जाम भारी पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद भी परिजनों का आक्रोश कम नहीं हो रहा था क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंची साथ ही परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी आरोपी है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी व डिवीजन चौकी इंचार्ज के खिलाफ गर कोई साक्ष्य पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी इसी आश्वासन को लेकर परिजन हुए शांत

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here