उत्तर प्रदेश आगरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष जिसमे चार घायल हुऐ यह जमीनी विवाद में आज होनी जाा रही थी दोनो पक्षों की पंचायत पंचायत शुरू होने से पहले ही दोनो में हुआ विवाद गाली गलौज व विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ईट पत्थर ईंट पत्थर चलने से कई बाइक व दुकानो का सामान हुआ और ।

0
136

उत्तर प्रदेश आगरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष जिसमे चार घायल हुऐ यह जमीनी विवाद में आज होनी जाा रही थी दोनो पक्षों की पंचायत पंचायत शुरू होने से पहले ही दोनो में हुआ विवाद गाली गलौज व विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ईट पत्थर ईंट पत्थर चलने से कई बाइक व दुकानो का सामान हुआ क्षतिग्रस्त कस्बा बाजार में मची भगदड़ बाजार बंद सूचना पर पहुंची पुलिस खूनी संघर्ष में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसेवक मल्ल सहित चार घायल पुलिस ने चार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में कराया भर्ती थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्याहीपुरा का है पूरा मामला

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here