उत्तर प्रदेश आगरा में जरुरतमंदो की मदद कर रहा युवाओ का संगठन कोविड हेल्पिंग हैंड कुछ ही दिनों में जिले में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुका युवा समाजसेवियों का संगठन कोविड हेल्पिंग हैंड लगातार जरूरतमदो की मदद कर रहा हैं और ।

0
225

उत्तर प्रदेश आगरा में जरुरतमंदो की मदद कर रहा युवाओ का संगठन कोविड हेल्पिंग हैंड कुछ ही दिनों में जिले में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुका युवा समाजसेवियों का संगठन कोविड हेल्पिंग हैंड लगातार जरूरतमदो की मदद कर रहा हैं संगठन की अध्यक्षा आफिया अख्तर ने बताया कि पूरे संगठन को तीन टीमो मे बाँटा गया हैं प्रत्येक टीम जिले के भिन्न-भिन्न स्थानो पर जाकर लोगों को खाने पीने का जरूरी सामान उपलब्ध करवा रही हैं हमारी टीम ने नौलक्खा स्थिति गरीब बस्ती में लोगो को राशन वितरण का कार्य किया तथा इसके साथ-2 उनसे अपील की आप सभी घरों में रहे वेवजह बाहर न घूमे मास्क लगाकर ही घर से निकले संगठन के उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि हम सभी युवा साथी एकजुट होकर हर संभव जरूरतमन्दो की मदद कर रहें है बस्तियों में संस्था के द्वारा खाने पीने समान के अलावा बुखार, खांसी, की दवाई भी बाँटी जा रही हैं इस कार्य के लिए उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी कुछ लोग आर्थिक मदद कर रहे हैं संगठन के अन्य सदस्य निशांत सिंह ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से शहर के सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील करता हु कि सभी लोग जरूरतमदो की मदद करें हम सभी को इस महामारी से मिलकर लड़ना होगा तभी हमारी जीत होंगी महासचिव शानू कुरैशी ने बताया कि युवतियां भी संस्था के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रही हैं तथा संगठन का भी निरन्तर विस्तार हो रहा हैं अनेको युवा साथी जुड़ रहे हैं और वो तन,मन,धन से निःस्वार्थ भाव से मदद भी कर रहे है संगठन की अध्यक्षा आफिया ने प्रदेशवासियों से अपील की क़ि आप सभी लोग अपने स्तर से जरूरतमंद व्यक्तियों की कुछ न कुछ मदद अवश्य करे हम सभी इस महामारी से मिलकर लड़ेंगे और हमे विश्वास हैं कि बहुत जल्द हम सभी इसे हरा देंगे शिवम ने बताया कि अभी तक वंशिका, डॉ.नरेश कुमार,सुमित चौहान, रजनीश रंजन, मुस्कान, गिरिजेश शर्मा,आदित्य, गौरव शाक्य, राजेश परिहार द्वारा संस्था को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई हैं जो भी पैसा संस्था को प्राप्त हो रहा हैं उसमें पारदर्शिता अपनाई जा रही हैं।

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here