उत्तर प्रदेश आगरा में लॉक डाउन के दौरान पुलिस के सख्त रवैये और कड़क मिजाजी के किस्से तो खूब चर्चा में रहे हैं लेकिन एक पुलिस कर्मी की दरियादिली ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है ( शाहगंज थाना क्षेत्र के डिवीजन चौकी इंचार्ज राकेश कुमार चौहान ) ने जो जरूरमंदों के लिए किया है उसके कारण उनके क्षेत्र ही नहीं पूरे महकमें में उनकी तारीफ हो रही है और ।

0
195

उत्तर प्रदेश आगरा

आगरा लॉक डाउन के दौरान पुलिस के सख्त रवैये और कड़क मिजाजी के किस्से तो खूब चर्चा में रहे हैं, लेकिन एक पुलिस कर्मी की दरियादिली ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ( शाहगंज थाना क्षेत्र के डिवीजन चौकी इंचार्ज राकेश कुमार चौहान ) ने जो जरूरमंदों के लिए किया है उसके कारण उनके क्षेत्र ही नहीं पूरे महकमें में उनकी तारीफ हो रही है कोरोना के कारण पैदा हुई कठिनाइयों से इस समय कोई अनजान नहीं है। जहाँ कोरोना ने कितने ही लोगों से उनके अपनों और जानने वालों को छीन लिया है, वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन ने लोगों से उनकी रोजी रोटी का जरिया भी छीन लिया है। लॉक डाउन के कारण ज्यादातर फैक्टरियां और कामकाज ठप पड़े हैं इस कारण न सिर्फ मेहनत मजदूरी करके अपने परिजनों का पेट पालने वाले गरीब तबगे के लोगों बल्कि छोटी मोटी दुकान चलाने वालों के सामने भी रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। कठिनाई के इस दौर में जहां अपने अपनों का साथ छोड़ रहे हैं वहीं ( शाहगंज थाना क्षेत्र के डिवीजन चौकी इंचार्ज राकेश कुमार चौहान ) ने जो काम किया है उसके कारण उनकी हर और प्रशंसा हो रही है। राकेश चौहान ने न सिर्फ खुद अपने क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन और जरूरी सामान मुहैया करवाया, बल्कि अपने सहकर्मियों को भी गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। राकेश के इस दरियादिल कार्य के कारण पूरे क्षेत्र में उनकी तारीफ होने के साथ उच्चाधिकारियों में भी उनकी तारीफ हो रही है।

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here