उत्तर प्रदेश आगरा विद्युत विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार और ।

0
218

उत्तर प्रदेश आगरा विद्युत विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश आगरा में इंसान का बहुत नाम था भ्रष्टाचार करने में और खुलेआम घूस लेना, और चेलेंज के साथ , रिश्वत और जिससे कई गरीबो का शोषण होता चला आ रहा है। जिसका आज अंत हुआ पर लेकिन इसके पीछे और लोग भी होगे ऐसा नही होता हैं के एक आॅफिस में जो खुलेआम रिश्वत ले रहा है और आॅफिस तो आॅफिस संपूर्ण जनपद में लोगो कि जुबानों से गुप्त गू सुना कुछ का अब कहना है इससे पहले किसी कि इसके व जो इसके साथियों के खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं होती थी। और जो भ्रष्टाचार को बड़ावा दे रहे थे वह साफ तौर पर बच गए जबकि वह भी कानून के गुनहगार है और इन सभी ने सरकार के साथ विश्वासघात किया है । और लूट खसोट कर लाखो से लेकर कई लाख से भी अधिक रुपयों की लूटकर के जमीन जाय जाद बनाई गयी हैं ऐसे भ्रष्ट और रिश्वतखोरों की प्रापर्टी से लेकर बैंकों खाते की जांच होना चाहिए जो नाजायज रुपया लेकर के संपत्ति बनाइ गयी है वह सभी कुर्क होना चाहिए । इसी तरह संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सरकार मामला को संज्ञान में ले और सख्त कार्रवाई करने के साथ ऐसे भ्रष्ट और रिश्वतखोरों को जेल भेजे । गरीब जनता की मेहनत की कमाई भ्रष्ट लोगों के हांथ में जाने से बचेगी।
विद्युत विभाग का जेई रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है
बिजली बिल कम करने के लिए मांगे थे 50,000 रुपया मागे थे
लेखपाल से रिश्वत के जो लेते हुए जेई की हुई गिरफ्तारी और गया जेल जो उसका सही ठिकाना है ।एसे लोगो का जेल ही ठिकाना है । और यह
बरौली अहीर विद्युत केंद्र पर तैनात था जेई जिसको
एंटी करप्शन ने पकड़ा रंगे हाथों और जनपद आगरा के ताजगंज थाने में केस दर्ज करा के न्यायालय भेजा गया जहा से जेल भेजा गया है ।
रिपोर्टिंग : सविता उपाध्याय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here