उत्तर प्रदेश इटावा इकदिल में मिशन इकदिल को ब्लॉक बनाने को लेकर चुनाव बहिष्कार का जोश लोगों में बरकरार

0
140

मिशन इकदिल को ब्लॉक बनाने को लेकर चुनाव बहिष्कार का जोश लोगों में बरकरार

उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंधौआ में बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक के संयोजक दीपक राज ने बताया की इस चुनाव के दौर में 35 ग्राम पंचायतों के सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान जिन 10 ग्राम पंचायतों में चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम किया गया था वहां पर जाकर अब एक-एक करके हर ग्राम पंचायत के लोगों से उनसे संपर्क करके देखा जाएगा कि आज भी उनके अंदर वही जोश है जो उस समय था जब चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम किया गया था और उनके गांव में चुनाव बहिष्कार का बैनर लगवाया गया था । मिशन संयोजक ने आगे बताया कि आज विकासखंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत इंधौआ में जाकर लोगों से संपर्क किया और एक सभा आयोजित की जिसमें लोगों से वार्ता करते हुए पूछा कि चुनाव का दौर चल रहा है अब जो भी प्रत्याशी आता है उसको आप लोग क्या जवाब देते हैं भीड़ में उपस्थित अशोक तिवारी ने कहा कि हम किसी भी हालत में चुनाव में भाग नहीं लेंगे क्योंकि हमारे विकासखंड की घोषणा नहीं की गई है और इस बात को स्पष्ट करने के लिए हमारे गांव में मिशन इकदिल ब्लॉक का चुनाव बहिष्कार का वेनर काफी समय से लगा हुआ है यह हमारे लिए एक मील का पत्थर है हम इसी के मुताबिक काम करेंगे चाहे कोई भी चला आये। एमपी गौतम ने कहा कि हमारे गांव में एक बार विधायक का सरिता भदौरिया जी आई थी वह हम लोगों को बरगलाने की कोशिश करते हुए बता रही थी की ब्लॉक का निर्माण शुरू हो गया है बाउंड्री बनाई जा रही है तो हम लोगों ने उनको जवाब दिया कि आप सरासर झूठ बोल रही हैं अब वह समय नहीं है आप हम लोगों को झूठ बोलकर बरगला नहीं सकतीं अच्छा है कि आप को टिकट मिला है आप झूठ बोलना बंद कर दे। सुरजीत सिंह ने बताया कि हम सब लोग मिलकर हर रोज सुबह शाम सिर्फ इसी बात पर चर्चा करते हैं की हमको चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए हम सभी लोग इस बात से सहमत हैं कि चुनाव का बहिष्कार होगा क्योंकि हमारे विकासखंड की घोषणा नहीं की गई है। इसी भीड़ में मौजूद राजेश गुप्ता जी ने कहा कि मैं देख रहा हूं मिशन इकदिल ब्लॉक का संघर्ष लगभग 10, 11 वर्ष से चल रहा है और जो भी सरकार आती है वह झूठ बोलती है और झूठे आश्वासन दे करके अपना समय पूरा करके चली जाती है अबकी बार हम लोगों ने निश्चय कर लिया है कि हमारे ब्लॉक की घोषणा नहीं हुई है इसलिए हम आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव बहिष्कार करेंगे। भीड़ में ही मौजूद सोनेलाल और राजकुमार का भी यही कहना था कि कुछ भी हो जाए इस विधानसभा में के चुनाव के दौरान हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे हम लोग बहुत परेशान हो गए हैं हम लोगों को यहां से लगभग बढ़पुरा विकासखंड के मुख्यालय तक जाने में बहुत समय लगता है क्योंकि यहां से लगभग 20:22 किलोमीटर की दूरी पर है और हमारे काम भी नहीं होते हैं क्षेत्रवाद बहुत चलता है हमारी तरफ जो फसलें होती हैं उनका उधर कोई जिक्र नहीं होता हमारे हिस्से का सारा विकास जमुना नदी के उस पार के लोग खा जाते हैं।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here