उत्तर प्रदेश इटावा की सैंफई यूपीयूएमएस में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया आधी आबादी को पीछे रखकर दुनिया तरक्की नहीं कर सकती- प्रो0 राजकुमार

0
225

इटावा सैंफई यूपीयूएमएस में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया आधी आबादी को पीछे रखकर दुनिया तरक्की नहीं कर सकती- प्रो0 राजकुमार
महिला सशक्तीकरण से परिवार एवं समाज का विकास – प्रो0 राजकुमार
सैफई 09 मार्च (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से सम्बन्धित व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के अन्र्तगत अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, मुख्य कोआर्डिनेटर मिशन शक्ति डा0 कीर्ति जैसवाल, कोआर्डिनेटर डा0 मोनिका श्रीवास्तव, नेहा दूबे, अंजू वर्मा, गीता झा आदि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मिशन शक्ति के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी को पीछे रखकर दुनिया कभी तरक्की नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण से ही परिवार और समाज का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में चाहें वह चिकित्सा शिक्षा हो प्रशासन हो, समाज सेवा हो या फिर राजनीति महिलाओं ने अपनी एक विशिष्ठ छाप छोडी है। उन्होंने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण बिना महिलाओं के आगे आये सम्भव नहीं, अतः सक्षम महिलायें बेहतर समाज के निर्माण के लिए खुद आगे बढ़कर आयें।
प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव ने कहा कि हालांकि आज भी महिलाओं को कई जगह अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखनी पड़ रही है लेकिन हाल के वर्षों में संविधान में मिले अधिकारों के प्रति महिलाओं में जागरूकता आ रही है जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि घर से लेकर बाहर तक महिलायें अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज भी महिलाओं को अपनी मंजिल पा लेने के बाद भी बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है  अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजकुमार को बुके देकर स्वागत् करती डा0 कीर्ति जैसवाल
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रस्तुति देते मेडिकल स्टूडेन्ट्स।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here