उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंर्तगत भोगनीपुर रामगंगा नहर से निकलने वाले बम्बे की खंदी फट जाने से किसानों की 50 बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गई।

0
199

बंबा की खंदी फटने से खेती हुई जलमग्न

उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंर्तगत भोगनीपुर रामगंगा नहर से निकलने वाले बम्बे की खंदी फट जाने से किसानों की 50 बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गई। बता दें कि इंगुर्री रजबहा में पानी अधिक आने से बम्बे की पटरी के ऊपर से पानी निकलने से खंदी फट गई जिससे किसानों की 50 बीघा से अधिक खेतों में पानी से गेहूं की फसल डूब गई। वहीं इसकी सूचना जैसे ही किसानों को लगी तो किसान दौड़ कर खेतों पर पहुँचे और खंदी बंद कर ने का प्रयास करने लगे।पानी बंद न होता देख उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तब जाकर कहीं पानी को बंद कराया गया।किसानों ने बर्बाद हुई गेंहू की फसल के मुआवजे की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नही पहुंचा तब तक किसानों की 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल डूब चुकी थी।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here