उत्तर प्रदेश इटावा के बकेवर कस्बे में कांशी राम आवास कॉलोनी मै पेयजल की पानी टंकी की काफी सालों से सफाई नहीं हुई व दवाई भी नहीं डाली गई है जिससे कांशी राम आवास कॉलोनी में रहने की तबीयत बिगड़ गई वही कांशी राम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोग गंदा पानी पी रहे हैं

0
144

दूषित पानी पीने को मजबूर कॉलोनी वाशिंदे

उत्तर प्रदेश इटावा के बकेवर कस्बे में कांशी राम आवास कॉलोनी मै पेयजल की पानी टंकी की काफी सालों से सफाई नहीं हुई व दवाई भी नहीं डाली गई है जिससे कांशी राम आवास कॉलोनी में रहने की तबीयत बिगड़ गई वही कांशी राम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोग गंदा पानी पी रहे हैं वही पानी की टंकी की सफाई ना होने व दवाई ना डालने के कारण पानी में कीटाणु भी निकल रहे हैं जिससे कांशी राम आवास कॉलोनी में कुछ लोग गंदा पानी पीकर बीमार भी हो गए हैं वही जब इस विषय में पंप ऑपरेटर शिवा दोहरे से कांशी राम कॉलोनी वासियों ने बात की तो वह बोला की नगर पंचायत बकेवर के अधिशासी अधिकारी द्वारा पानी की टंकी में दवाई डालने को नहीं दी जा रही है व आप लोगों को जो कुछ कहना है वह नगर पंचायत बकेवर जाकर अधिशासी अधिकारी से बात करें वही नगर पंचायत बकेवर के अधिशासी अधिकारी से दूरभाष बात करनी चाही तो अधिशासी अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया नगर पंचायत बकेवर अधिशासी अधिकारी द्वारा कांशी राम आवास कॉलोनी बकेवर में पेयजल की पानी की टंकी की साफ सफाई लगभग तीन सालों से नहीं कराई गई वही कांशी राम आवास कॉलोनी में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है जोकि कांशी राम आवास कॉलोनी गंदगी में रह रहे गरीब लोग परेशान है लेकिन ऐसा ही अधिकारी की जानकारी में होने के बावजूद भी कोई साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक तरफ स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है वही बकेवर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के कानों में जूं भी नहीं रेंग रहा है वही कांशी राम आवास कॉलोनी के लोगों ने उप जिलाधिकारी भरथना से मांग की है कि कांशी राम आवास कॉलोनी में साफ सफाई कराई जाए वक्त पानी की टंकी मैं दवाई डलवाई जाए जिससे कांशी राम कॉलोनी में रहने वाले लोग पानी पीकर बीमार ना हो सके।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here