उत्तर प्रदेश इटावा चम्बल घाटी विनोवा भावे राष्ट्रीय मिशन के कार्यकताओं ने मगमहिम राष्ट्रपति के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और ।

0
98

उत्तर प्रदेश इटावा चम्बल घाटी विनोवा भावे राष्ट्रीय मिशन के कार्यकताओं ने मगमहिम राष्ट्रपति के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश इटावा महामहिम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा संचालित मिशन चम्बल घाटी विनोवा भावे राष्ट्रीय मिशन के कार्यकताओ ने आज कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा नगर पंचायत इकदिल में बुद्ध विहार पार्क में सांसद निधि द्वारा पुरानी इमारत बनबाई गयी थी जो आज पूरी तरह छतिग्रस्त होने के कगार पर है कुछ अराजक तत्व उस इमारत में बैठकर कर जुआ शराब आदि जैसे कार्य किये जाते है मिशन के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय से अनुरोध किया है नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इकदिल को आदेशित कर मिशन के क्षेत्रीय कार्यालय चलाने के लिए उपलब्ध कराते हुए मिशन को अबगत कराया जाए जिससे राष्ट्रहित सामाजिक जनहित के कार्य हो सके गीतम सिंह राजपूत राष्ट्रीय सचिव एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा 7-7-2021 को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अभी तक कोई भी निस्तारण नही किया गया जिससे मिशन के बरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज फिर से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और जल्द समस्याओं के निस्तारण करने की अपील भी की है राष्ट्रीय सचिव गीतम सिंह राजपूत ने कहा जनपद इटावा में बैठे प्रसाशनिक अधिकारी समस्याओं को दरकिनार करते दिखाई दे रहे है कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही है सिर्फ कागजों में आदेश होते है जमीनी स्तर पर कार्य नही किये जाते है रास्ट्रीय सचिव ने कहां हम समाज सेबा का कार्य करता हूँ हमारी जान की सुरक्षा हेतु गार्ड प्रदान किया जाय क्यो की हमको अन्य विरोधी दलों से विरोधों का सामना करना पड़ता है न्याय मंत्रालय से आदेश मिला है निस्तारण नही होता है तो प्रसाशनिक अधिकारियों के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को स्वंम जाकर ज्ञापन देंगे कलेक्ट्रेट में समस्त पदाधिकारी पहुंचे गीतम सिंह राजपूत राष्ट्रीय सचिव,अभय सिंह लोधी उप राष्ट्रीय सचिव,रामकुमार राजपूत प्रदेश मीडिया प्रभारी,संतोष दास महाराज प्रदेश प्रचारक,राजाराम भारती जिलाध्यक्ष, ब्रजेश कुमार थाना प्रतिनिधि,रामप्रसाद थाना प्रतिनिधि इकदिल, रवि कुमार थाना प्रतिनिधि,लाखन सिंह सदस्य,सोबरन सिंह सदस्य,संजू देवी सदस्य,एवं आदि समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे

रामकुमार राजपूत
सह स्टे्ट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here