उत्तर प्रदेश इटावा बसरेहर आज ग्राम मूँज में महापुरुषों पर पुष्प अर्पित कर नमन किये गए और ।

0
173

उत्तर प्रदेश इटावा बसरेहर आज ग्राम मूँज में महापुरुषों पर पुष्प अर्पित कर नमन किये गए

उत्तर प्रदेश इटावा बसरेहर इटावा में भारत के लेनन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के 47 वे बलिदान दिवस के अवसर पर एवम शिक्षक दिवस पर देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले आदि अनेक महापुरुषों को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें ग्राम ,क्षेत्र व देश वासियों ने नमन किया।एस सी बॉस ने उनके त्याग और बलिदान को विस्तार से बतलाते हुए कहा कि भारत देश के वीर सपूत ने गरीब ,शोषित समाज के हक और अधिकार को पाने के लिएअपनी अंतिम सांस तक लड़े।चन्द्रभान सिंह राजपूत ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी की कुर्वानी की मशाल बुझनी नही चाहिये।इसके लिए हमे चाहे अपनी कुर्वानी देंनी पड़े। सयोजक नीरज यादव ने कहा कि हम बाबू जगदेव प्रसाद जी के विचार पुत्र है।हमे अपने पिता के हत्यारों को सबक सिखाना होगा। आज हम यही संकल्प लेते है ।अन्य वक्ता गण बाबा रामनरेश पारखी नीवा सई ने समाज मे व्याप्त कुरीतियो को दूर करने के लिए भजन के माध्यम से खत्म करने की अपील की । डॉ बीरेन्द्र सिंह संतोषपुर, नीरज राठौर संतोषपुर, होमसिंह रम्पुरा,सत्यवीर सिंह रम्पुरा ,कांशीराम रमपुरामूज, सुरेन्द्र कठेरिया रमपुरामूज, अरविंद कुमार बरलोकपुर, बलगरे, आदि लोगो ने अपने अमूल्य विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार वर्मा जी ने किया

 

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here