उत्तर प्रदेश इटावा मिशन शक्ति उत्साह सहायक नर्सिंग अधीक्षिका उर्वशी दीक्षित को जिला अस्पताल में किया गया सम्मानित और ।

0
199

उत्तर प्रदेश इटावा मिशन शक्ति उत्साह सहायक नर्सिंग अधीक्षिका उर्वशी दीक्षित को जिला अस्पताल में किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश इटावा मिशन शक्ति अधीक्षिका का मिला राजकीय सम्मान जिला अस्पताल में बुधवार को सहायक नर्सिंग अधीक्षिका को मिशन शक्ति के तहत मिले राजकीय सम्मान के उपलक्ष में उनके लिए विशेष सम्मान समारोह रखा गया इस सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास ने कहा कि प्रदेश सरकार मिशन शक्ति कार्यक्रम के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है महिलाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित कर रही है मुझे हर्ष है कि जनपद की उर्वशी दीक्षित को यह सम्मान मिला, मैं उनको बधाई देता हूं जिस तरह से इटावा में पंचनदा विश्व प्रसिद्ध है उसी तरह से उनके निर्देशन में और हम सब के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने की एक नई गंगा बहे यही मेरी कामना है उन्होंने सीफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) सपोर्टेड स्वास्थ्य संचार के कार्यों की भी सराहना की और कहा जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले अन्य कर्मियों के कार्यों को सीफार के सहयोग से मीडिया में प्रसारित किया जाएगा और उनके कार्यों को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।

हौसलों की भरती ऊंची उड़ान, ना परेशानी न थकान

उत्तर प्रदेश इटावा लगभग 35 वर्ष से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिशन शक्ति के तहत राजकीय सम्मान पाने वाली उर्वशी दीक्षित ने कहा राज्य स्तर पर प्राप्त सम्मान मेरे लिए तो हर्ष का विषय है ही यह जिला अस्पताल और जनपद के लिए भी गौरवपूर्ण है यह सम्मान मेरा नहीं सभी सहकर्मियों व जनपद वासियों का है उन्होंने कहा जब भी कभी सम्मान मिलता है तो उत्साह बढ़ता है लेकिन साथ में एक नई जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है कि आगे आने वाले समय में अपने कार्य के प्रति और सजग रहना है। उन्होंने बताया कोरोना काल में उनकी ड्यूटी एक भी दिन कोरोना वार्ड में नहीं लगी लेकिन फिर भी मैं स्वेच्छा से कोरोना वार्ड में जाती थी लोगों से कुशलक्षेम पूछती थी। उन्होंने बताया उस समय कोई भी मरीज हो वह कहीं ना कहीं संक्रमित होने के बाद मानसिक रूप से भयभीत हो जाता था तब उन सभी के साथ एक सफल संवाद के द्वारा उनको मानसिक रुप से विश्वास दिलाना वह सब ठीक हो जाएंगे यह कार्य करने के बाद मुझे स्वयं में एक आत्म संतुष्टि मिलती थी। मुझे हमेशा अपने सहकर्मियों और सीनियर स्टाफ से प्रोत्साहन मिलता रहता है। जिससे कार्य करने में रुचि बढ़ती है। मैं सभी सहकर्मियों से आज यह बात कहना चाहती हूं कभी भी अच्छा काम करने के लिए यह मत सोचें मेरी यहां ड्यूटी है या नहीं।हमेशा कुछ अच्छा करने के लिए मिले अवसर पर अपना सर्वश्रेष्ठ दें क्योंकि सम्मान और अवार्ड से कहीं आगे आत्म संतुष्टि होती है। मैं इस अवार्ड को उन सभी लोगों को समर्पित करती हूं जिन्होंने कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दीं और विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत से डटे रहे।
उर्वशी दीक्षित ने कहा आज मैं जो भी हूं उसका श्रेय मेरे परिवार के सदस्यों को जाता है। परिवार यदि आपको पूरी तरह से सपोर्ट करता है तब आप दुगनी ऊर्जा के साथ अपने कार्य में सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। आने वाले समय में पूरी कोशिश करूंगी अपने स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा लोगों की सेवा करूं। अपने सहकर्मियों के साथ एक मजबूत संगठन के रूप में कार्य करती रहूं जिससे जिला अस्पताल में मिल रही स्वास्थ सेवाओं के प्रति जनमानस के अंदर एक विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा आओ हम सब मिलकर जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएं और जनमानस के मन मस्तिष्क पटल पर एक अच्छी छाप छोड़ पाएं। उन्होंने बताया मिशन शक्ति के तहत मिली राजकीय सम्मान में प्रशस्ति पत्र, विवो फोन, शॉल और इत्र दिया गया।
सम्मान समारोह में सीएमएस डॉ मनमोहन आर्य ,डॉ कजली गुप्ता, डॉ पीके गुप्ता, डॉ अनिल वर्मा, डॉ महेंद्र कुमार ,डॉ पीके गुप्ता, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निखीलेश ने उर्वशी जी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की और उन्हें हार्दिक बधाई दी। स्वास्थ्य कर्मियों रिजवान अहमद, कुश गुप्ता ,शिवराज सिंह,पुष्पदीप, आलम रिजवी ने कार्यक्रम में सहयोग कर अपनी सहकर्मी की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें हार्दिक बधाई दी।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

उर्वर्शी दीक्षित अधीक्षिका

डॉ भगवान दास (मुख्य चिकित्सा अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here