उत्तर प्रदेश इटावा में आज सर्वप्रिय समाज पार्टी का चुनावी संग्राम शुरू नवनिर्बाचित ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह किया गया और ।

0
203

उत्तर प्रदेश इटावा सर्वप्रिय समाज पार्टी का चुनावी संग्राम शुरू नवनिर्बाचित ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह किया गया

उत्तर प्रदेश इटावा आज सर्वप्रिय समाज पार्टी का चुनावी संग्राम शुरू हो गया जहां 2022 में विधान सभा चुनाव की तैयारी के साथ सदर विधान सभा के नवनिर्वाचित एक सैकड़ा से ज्यादा ग्राम प्रधानों को सदर विधान सभा 200 से प्रत्याशी भाई रामकुमार राजपूत ने शील्ड देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया और मौके पर सर्वप्रिय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्य अतिथि रवि सक्सेना अपने बरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ जय पैलेश गेस्ट हाउस पहुँचे और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुलाकात की और आने बाले विधान सभा चुनाव मे भाई रामकुमार राजपूत को भारी बहुमत से जीत दिलाने की रणनीति भी बनाई गई इटावा सदर विधान सभा 200 से क्षेत्र में राजपूतों का गढ़ माना जाता है जो सदर विधान सभा सीट जीत दिलाती है सदर विधान सभा मे रामकुमार राजपूत प्रत्याशी उतरने पर क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों के हाथ पैर फूल गए है क्षेत्र की जनता ने भाई रामकुमार राजपूत को भारी बहुमत से जीत दिलाने का दाबा किया है राजपूत समाज को टिकट मिलने पर इतिहास में चौरासी गांव कहे जाने बाले गढ़ में राजपूत समाज से लेकर कई समाज के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है और क्षेत्रीय जनता जीत दिलाने का दाबा भी कर रही है प्रधान सम्मान समारोह में पहुँचे मुख्य अतिथि माननीय रवि सक्सेना सर्बप्रिय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष,पार्टी संरक्षक डॉ वीके सक्सेना,नवीन श्रीबास्तव राष्ट्रीय सचिव,राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ चौहान,अशोक श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, सीताराम जादौन राष्ट्रीय सचिव,जिलाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,रामकुमार राजपूत सदर विधान सभा 200 प्रत्याशी,सुधा शाक्य महिला जिलाध्यक्ष,जीएन चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, किसान यूनियन कर जिलाध्यक्ष नरेश गोयल व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here