उत्तर प्रदेश इटावा में कलेक्ट्रेट पर मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस से पहले ग्राम प्रधान संघ के द्वारा किया गया था और अव हो रहा है । ।।

0
254

इटावा कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन ।

उत्तर प्रदेश इटावा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। पहले प्रधान संघ ने मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। आज ग्राम पंचायत सचिवों ने सयुक्त कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष की अगुवाई में मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने अपनी मांगे मानी जाने तक कार्य बहिष्कार करने की बात कही। सचिवों का कहना है कि मुख्य विकास अधिकारी उनपर नियम विरुद्ध कार्य कराने का दबाब बना रहे है और उनका मानसिक और सामाजिक शोषण कर रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वो सिर्फ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि वो सरकार की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनको गरीबो के हित के लिये चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये नियुक्त किया है और वो गरीबो के हित मे कोई समझौता नही करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ सचिवों ने आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की थी उन पर जांच के बाद कार्यवाही की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर किसी कर्मचारी को कोई समस्या है तो वो उनसे मिल कर बात कर सकता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दे रहे है लेकिन उनको अवगत नही करा रहे यही। उन्होंने कहा कि उनपर जो आरोप लगाए गए है वो निराधार है।

 

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here