उत्तर प्रदेश इटावा में जो जाम लगता है इससे निजात कब मिलेगा जो लोग घंटों के हिसाब से फंसे रहते है और लाखों का पिट्रोल डीजल जलादेते है और उसी बीच में अधिकांश एक्सीडेंट होते है जिसमें जाने भी चली जाती है कुछ अंगभंग हो जाते है और फिर भी कुम्भकर्णी नीद में सोए हुए हैं प्रसाशन के लोग और नेता गढ़ ।

0
238

उत्तर प्रदेश इटावा में जो जाम लगता है इससे निजात कब मिलेगा जो लोग घंटों के हिसाब से फंसे रहते है और लाखों का पिट्रोल डीजल जलादेते है और उसी बीच में अधिकांश एक्सीडेंट होते है जिसमें जाने भी चली जाती है कुछ अंगभंग हो जाते है और फिर भी कुम्भकर्णी नीद में सोए हुए हैं प्रसाशन के लोग और नेता गढ़ ।

उत्तर प्रदेश के इटावा में जाम से निजात कब मिलेगा जो लोग घंटों के हिसाब से फंसे रहते है और लाखों का पिट्रोल डीजल जलता है और अधिकांश एक्सीडेंट होते है जिसमें अधिकांश लोगो की मृत्यु हो जाती है और कुछ लोगो के अंगभंग होजाते हैऔर फिर भी कुम्भकर्णी नीद में सोए हुए हैं प्रसाशन के लोग और नेता गढ़ ।

इटावा जनपद में जाम को लेकर के पुलिस प्रशासन ने हर चौराहे पर होमगार्डों और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की हुई है, उसके बावजूद भी लोगों को जाम में कई घंटों तक फंसे रहना पड़ता है आज शाम थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत चितभवन नहर पुल पर सैकड़ों गाड़ियां और मोटरसाइकिल लंबी कतार में खड़ी दिखाई दी 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम मैं फंसे रहे लोग । वही इकदिल पुलिस को पहुचने में थोड़ा समय लगता लेकिन उससे पहले थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ जाम खुलवाने चितभवन नहर पर पहुँच गए । पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों को सही ढंग से निकालने में जुटी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस आखिरकार लोगों को जाम से निजात कब मिलेगी वही भरथना चौराहे पर भी काफी लंबी कतारों में गाड़ियां जाम में फंसे हुए नजर आती है इटावा जनपद में नई मंडी मैं भी जाम की समस्या एक बड़ा कारण बना हुआ रहता है इन समस्याओं से लोगो निजात कब मिलेगी

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here