उत्तर प्रदेश इटावा में हुए बबाल को लेकर योगी नाराज बोले जब सब हार गए तो एक सीट के लिए इतना बबाल क्यो और ।

0
113

उत्तर प्रदेश इटावा में हुए बबाल को लेकर योगी नाराज बोले जब सब हार गए तो एक सीट के लिए इतना बबाल क्यो

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके में ब्लाक प्रमुख  चुनाव के दरम्यान भारतीय जनता पार्टी के नेताओंं की ओर से किए उग्र बबाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी नेताओंं की जमकर के लताड़ लगाई। मुख्यमंत्री इटावा के भाजपा नेताओं से इतने गुस्से मे दिखे उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब सब सीटे हार गए तो केवल एक सीट के लिए इतने बबाल की जरूरत क्या थी।

भारतीय  जनता पार्टी के भरोसेमंद सूत्रो ने दावे के साथ बताया कि मुख्यमंत्री की नाराजगी प्रधानमंत्री की ओर से मिले संकेत के बाद दिखाई दी है । सूत्रों ने बताया कि वैसे तो विपक्षी दल सत्तारूढ दल के लोगो पर आरोप लगाते थे लेकिन  भाजपाइयों के उग्र व्यवहार से कुपित एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने अपने अफसर  को दी जानकारी मे भाजपाई की कलई खोल दी । वायरल वीडियो को खुद  प्रधानमंत्री ने भी देखा उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की  जिसके बाद उग्र भाजपाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई । इस  कार्यवाही से बचने के लिए भाजपाई ने लखनऊ की दौड लगाई ।  भाजपाई सूत्रों का दावा है कि इटावा के भाजपाईयों के उग्र तांडव से देश के  प्रधानमंत्री बेहद नाराज दिखे है क्योंकि इससे उत्तर प्रदेश की छवि खराब हुई। इसी कारण प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से भी नाराजगी जताई और  मुख्यमंत्री योगी की नाराजगी के बाद इटावा के भाजपाई बगले झांकते हुए नजर  आए है ।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here