उत्तर प्रदेश इटावा यूपीयूएमएस में ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन सैंफई ट्रूनेट से कम समय में कोविड डायग्नोस- प्रो0 रमाकान्त यादव और।

0
179

उत्तर प्रदेश इटावा यूपीयूएमएस में ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन

सैंफई ट्रूनेट से कम समय में कोविड डायग्नोस- प्रो0 रमाकान्त यादव

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई 19 मई (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने विश्वविद्यालय के ओपीडी में लगे ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, ट्रूनेट टेस्टिंग लैब प्रभारी डा0 सविता अग्रवाल, ओपीडी प्रभारी डा0 आई के शर्मा, विभागाध्यक्ष सर्जरी डा0 एसपी सिंह, सेन्ट्रल लैब सहप्रभारी डा0 सुनील श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।
ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब से कम समय में कोविड डायग्नोस किया जा सकेगा। इसमें महज ढाई से तीन घंटे का समय लगता है तथा रिपोर्ट भी जल्दी आ जाता है। ट्रूनेट टेस्टिंग के लिए विश्वविद्यालय में अभी दो मशीने हैं जिनसे 24 घंटे में 35 से 40 सैम्पल की रिपोर्टिंग की जा सकती है। ट्रूनेट से संक्रमण का पता लगाने में इसकी सटीकता 50 से 80 प्रतिशत के बीच है। उन्होंने यह भी बताया कि इमर्जेंसी वार्ड में आये मरीजों में कोविड संक्रमण है या नहीं इसका पता लगाने के लिए भी ट्रूनेट टेस्टिंग का सहारा लिया जा सकता है प्रभारी ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब डा0 सविता अग्रवाल ने बताया कि ट्रूनेट मशीन एक चिप आधारित पोर्टेबल किट है। ट्रूनेट से कोविड टेस्टिंग के लिए व्यक्ति के नाक या गले से स्वैब लिया जाता है। इसमें वायरस के न्यूक्लियिक मटीरियल को ब्रेक कर डीएनए और आरएनए जाॅचा जाता है। डा0 सविता ने बताया कि अन्य प्रक्रियाओं के मुकाबले इस जाॅच प्रक्रिया से रिपोर्ट जल्द आ जाती है

01-ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन करते कार्यवाहक कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव साथ में अन्य।
02- ट्रूनेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब के उद्घाटन अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव साथ में अन्य।

 

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here