उत्तर प्रदेश इटावा यूपीयूएमएस में पीएम केयर्स फंड एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया और ।

0
209

उत्तर प्रदेश इटावा यूपीयूएमएस में पीएम केयर्स फंड एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई 07 अक्टूबर। (अनिल कुमार पाण्डेय) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित प्रेशर स्विंग एडजार्प्शन (पीएसए) आक्सीजन संयत्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक अन्य आक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमााकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, उपजिलाधिकारी सैफई ज्योत्स्ना बन्धु, संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।
पीएम केयर्स फंड से स्थापित आक्सीजन संयत्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक अन्य आक्सीजन संयंत्र के लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने बताया कि दोनों आक्सीजन संयंत्र क्रमशः 1000 लीटर क्षमता के हैं। इन आक्सीजन संयंत्रों के द्वारा किसी प्रकार की आकस्मिक डिमान्ड बढ़ने पर बिना रूकावट के आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी इस अवसर पर कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि नये आक्सीजन प्लांट से कोविड-19 अस्पताल एवं जरूरी लाइफ सेविंग वार्डों जिसमें आईसीयू, एनआईसीयू, सर्जिकल आईसीयू, पीडियाट्रिक आईसीयू तथा आप्रेशन थियेटर में लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति सम्भव है  यूपीयूएमएस में पीएम केयर्स फंड एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करती जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह साथ में कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एवं अन्य उपस्तिथि रहे

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here