उत्तर प्रदेश इटावा लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग नहीं कस पर रहा है शिंकजा बने बैठे मूकदर्शक और  ।

0
217

उत्तर प्रदेश इटावा लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग नहीं कस पर रहा है शिंकजा बने बैठे मूकदर्शक और

इटावा लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग नहीं कस पर रहा है शिंकजा 

उत्तर प्रदेश इटावा लखना और चकरनगर क्षेत्र में लगातार लकड़ी के माफियाओं द्वारा हरे भरे पेड़ों का कटान जोरों पर चल रहा है बकेवर लखना महेबा सहित ग्रामीण क्षेत्रों इस समय लकड़ी के माफियाओं द्वारा लकड़ी का कटान जोरों पर चल रहा है लेकिन वन विभाग इस समय गहरी नींद में सोता हुआ नजर आ रहा है। लकड़ियों के भरे पेड़ों का कई सालों से तेजी से कटान हो रहा है लकड़ी माफिया हरे पेड़ों को काटकर ईंट भट्टों पर बेंच रहे है शाम होते ही माफिया लकड़ी के लदे हुऐ ट्रैक्टर निकलते हुऐ नजर आते है लेकिन वहीं देखा यह भी गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय लकड़ी का कटान जोरों पर चल रहा है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इन लोगों पर अकुंश नहीं लगा पा रहे है लोगों का कहना है कुछ वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से लकड़ी का कटान हो रहा है
वहीं अब देखा यह होगा कि क्या वन विभाग के बड़े अधिकारी उक्त लकड़ी माफियाओं पर अकुंश लगा पायेगे

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here