उत्तर प्रदेश इटावा वालो को खुशखबरी सैंफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई द्वारा नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू और ।

0
228

उत्तर प्रदेश इटावा वालो को खुशखबरी सैंफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई द्वारा नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू और ।

इटावा सैंफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई द्वारा नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू होती है

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई 22 अक्टूबर (अनिल कुमार पाण्डेय)। चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई द्वारा कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत् शासनादेश के क्रम में पूर्व में विज्ञापन की गयी नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो 0 (डा 0) राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर से ओपीडी में मरीजों को सुबह 09 ः 00 बजे से 02 ः 00 बजे तक देखा जाएगा और इस दौरान टेलिमेडिसन सेवा भी पूर्व की स्वाति संचालित रहेगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को कोरोना जाॅच रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य है, साथ ही किसी एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार आ सकता है। इस दौरान तीमारदार की कोरोना जाच रिपोर्ट निगेटिव होना भी आवश्यक है। रोगी की कोरोना जाच रिपोर्ट प्राप्ति से 5 दिन के अंदर तक केवल धारणा होगी।यदि कोई मरीज / तीमारदार बिना कोरोना जाॅच के ओपीडी में दिखाने आ जाता है तो उसे सबसे पहले स्क्रीनिंग एरिया में जाकर अपनी स्क्रीनिंग करानी होगी। बिना कोरोना जाच रिपोर्ट के ओपीडी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ओपीडी में प्रारम्भिक चरण में प्रतिदिन हर विभाग में चिकित्सकों द्वारा केवल 10 रोगी ही देखे जायेंगे और जो भी रोगी / तीमारदार ओपीडी में आयेंगे उन्हें हैण्डवास एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का कडाई से पालन करना होगा। रोगी और तीमारदार के चेहरे पर फेस-एफएक्स या कपड़ा फ़साद अनिवार्य रूप से लगा हुआ होना चाहिए केवल चिकित्सक द्वारा रोगी को देखा गया।] जिस रोगी की स्थिति चरम गम्भीर है, ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के साधक दिन चौबीस दिन देखा जाता है।नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जाएगा। नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जाएगा।नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जाएगा। नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जाएगा। नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जाएगा।नियमित ओपीडी में रोगी को दिखाने के लिए एक दिन पूर्व सुबह 9 ः 00 बजे से 11 ः 00 बजे तक निम्नलिखित विभागों के मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर पंजीकरण करना होगा। ऐसे रोगियों को आपातकालीन विभाग में पूर्व की भाति सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे देखा जाएगा।
नियमित ओपीडी सेवाओं के लिए विभागवार नम्बर और दिन
01 सामान्य सर्जरी (सामान्य सर्जरी) 7275254531 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)।
02 जनरल मेडिसिन (जनरल मेडिसिन) 7275254532 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)।
03 श्वांस रोग (श्वसन / पल्मोनरी मेडिसिन) 7275254533 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)।
04 बाल रोग (बाल चिकित्सा) 7275254534 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)। 07 नेत्र रोग (नेत्र विज्ञान) 7275254537 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)।08 अस्थि रोग (अस्थि रोग) 7275254538 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)। 09 चर्म रोग (त्वचा और वीडी) 7275254539 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)। 10 मानसिक रोग (मनोविकार) 7275254540 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)। 11 दन्त रोग (दंत चिकित्सा) 7275254541 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)।
05 महिला एवं प्रसूति रोग (प्रेक्षण। और ​​Gynae) 7275254535 सोमवार से (शनिवार को अवकाश के अलावा)।
06 दिसंबर, कान गला (ENT) 7275254536 सोमवार से शनिवार (व्यक्तिगत अवकाश को छोड़कर)।

12 न्यूरोसर्जरी (न्यूरोसर्जरी) 7275254521 सोमवार, बृहस्पतिवार।
13 न्यूरोलाजी (न्यूरोलॉजी) 7275254522 सोमवार, शुक्रवार। 16 आको सर्जरी (कैंसर सर्जरी) (ओन्को सर्जरी) 7275254525 मंगलवार, शुक्रवार 17 पीरिटिक सर्जरी (बाल चिकित्सा सर्जरी) 7275254526 बृहस्पतिवार। 18 यूरोलाजी (ज्योतिष) 7275254527 बुधवार। 19 कार्डियोलाजी (कार्डियोलॉजी) 7275254528 सोमवार, बृहस्पतिवार। 20 रेडियोथैरेपी (रेडियोथापिक) 7275254529 बुधवार, शुक्रवार
14 कार्डियो वैस्कुलर थोरेसिक सर्जरी (सीवीटीएस) 7275254523 मंगलवार, बृहस्पतिवार।
15 प्लास्टिक सर्जरी (प्लास्टिक सर्जरी) 7275254524 शुक्रवार।

फोटो परिचय- कुलपति प्रो 0 विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय।

रामकुमार राजपूत 
सह राज्य ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here