उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई नर्सिंग कालेज द्वारा एकदिवसीय वर्चुवल सेमिनार

0
120

उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई नर्सिंग कालेज द्वारा एकदिवसीय वर्चुवल सेमिनार

 

 

उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई कोविड-19 के दौरान नर्सिंग स्टाफ पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा में जुटा- प्रो0 रमाकान्त यादव

 

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई 28 मई (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के नर्सिग कालेज एवं ग्लोबल फाउन्डेशन फाॅर नर्सिंग प्रोफेशन एण्ड सोशल सर्विसेज, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘कोविड की जटिलताओं की पहचान तथा कोविड मरीजों की देखभाल हेतु तैयारियाॅ‘‘ विषय पर एकदिवसीय वर्चुवल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस वर्चुवल सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यायल के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज की संकायाध्यक्ष एवं आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डा0 ज्योति बाला, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 एसपी सिंह आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी साम्बियान एन, संयोजक चिंघकम बबीता देवी, फैकेल्टी ओमप्रकाश स्वामी एवं बबीता देवी आदि उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता श्रीनिवासन, एम्स पटना ने कोविड केयर हेतु नर्सेज की तैयारी विषय पर व्याख्यान दिया वहीं श्यामा देवी, एम्स भुवनेश्वर ने कोविड की जटिलताओं की पहचान तथा देखभाल विषय पर विचार व्यक्त किया एकदिवसीय वर्चुवल सेमिनार में देश भर से 300 से अधिक प्रतिभागियों तथा नर्सिंग कालेज के समस्त फैकेल्टी ने प्रतिभाग किया।

वर्चुवल सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि विश्व इस समय गंभीर कोविड-19 चुनौति से जूझ रहा है। ऐसे में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। बहुत सारे नर्सिग स्टाफ अपने परिवारजनों से दूर रहकर दिन-रात अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता, निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहे हैं नर्सिंग कालेज की संकायाध्यक्ष एवं आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डा0 ज्योति बाला एवं अर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी साम्बियान एन ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य वर्तमान कोविड-19 चुनौतियों के मध्य नर्सिंग सेवा को कैसे बेहतर बनाया जाय इस पर रहा। इसके अलावा नर्सिंग सेवा में आ रही नयी चुनौतियों तथा नयी तकनीकों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया।

 

फोटो परिचय

नर्सिंग कालेज द्वारा आयोजित एकदिवसीय वर्चुवल सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रो0 रमाकान्तय यादव साथ में अन्य।

 

 

रामकुमार राजपूत

सह स्टेट ब्यूरो चीफ

उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here