उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई यूपीयूएमएस में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया थैलेसीमिया दिवस पर यूपीयूएमएस में स्वैछिक रक्तदान शिविर सैफई 8 मई (अनिल कुमार पाण्डेय) उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के शिशु एवं बाल रोग विभाग तथा पैथॉलाजी एवं ब्लड बैंक विभाग द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया और ।

0
155

उत्तर प्रदेश ज.इटावा सैंफई में यूपीयूएमएस विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया ।

उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई यूपीयूएमएस में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया थैलेसीमिया दिवस पर यूपीयूएमएस में स्वैछिक रक्तदान शिविर सैफई 8 मई (अनिल कुमार पाण्डेय) उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के शिशु एवं बाल रोग विभाग तथा पैथॉलाजी एवं ब्लड बैंक विभाग द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें कुल 12 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान तथा 20 ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, शिशु एवं बाल रोग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा0 आई के शर्मा, डा0 दिनेश कुमार, डा0 गनेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक डा0 श्वेता चौधरी, डा0 आदित्य शिवहरे आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है, जो ज्यादातर पीढ़ी-दर-पीढ़ी माता-पिता से बच्चों में ट्रांसफर होता है वर्ल्ड थैलेसीमिया डे दुनियाभर में 8 मई को मनाया जाता है तथा इसको मनाने का मकसद इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ताकि वो समय रहते इसे डायग्नोस कराकर इलाज शुरू कर सकें उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही बच्चों में होने वाली इस बीमारी में बच्चों को बार-बार ब्लड की आवश्यकता होती है जिसके लिए जरूरी है कि लोग स्वैछिक रक्तदान के लिए आगे आयें ताकि जरूरतमंद को समय से रक्त मुहैया हो सके शिशु एवं बाल रोग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा0 आई के शर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया बीमारी के बारे में आज भी अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है इसलिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है। थैलेसीमिया दो तरह का होता है माइनर और मेजर थैलेसीमिया इस वर्ष की थीम ‘बी अवेयर, शेयर केयर‘ है प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि विश्व थैलेसीमिया दिवस 1994 से नियमित रूप से मनाया जा रहा है यह थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है जिसमें असामान्य हीमोग्लोविन उत्पादन होता है
शिशु एवं बाल रोग विभाग के डा0 दिनेश कुमार एवं डा0 गनेश कुमार वर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया के दो प्रमुख प्रकार हैं- अल्फा थैलेसीमिया और बीटा थैलेसीमिया भारत दुनिया के थैलेसीमिया बेल्ट में है कुल थैलेसीमिया रोगियों का 3.7 प्रतिशत से अधिक भारत में हैं। सभी राज्यों में से पश्चिम बंगाल थैलेसिमिया से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है 01- विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कुलपति प्रो0 प्रभात कुमार सिंह एवं अन्य
02- विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देते कुलपति प्रो0 प्रभात कुमार सिंह

रामकुमार राजपूत उत्तर प्रदेश स्टेट ब्यूरो
NS कुलदीप राजपूत इटावा: उत्तर प्रदेश इटावा के जसवंतनगर पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 01 मोटरसाइकिल कटी हुयी व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में 05 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 01 मोटरसाइकिल कटी हुयी व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07/08.05.2022 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा नगला कन्हई के पास NH-2 हाइवे अंडर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान नगला कन्हई की ओर से एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये । जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 75 एसी 8040 पर सवार तीनो व्यक्तियों को पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया ।

पुलिस पूछताछ टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल के प्रपत्र तलब करने पर व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया । यह मोटरसाइकिल चोरी की जिन्हे हम लोग नम्बर प्लेट बदलकर एवं गाडियों के पार्ट्स निकालकर बेच देते है तथा ग्राहक मिलने पर उचित कीमत में बेच देते है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोगो द्वारा दिनांक 20.04.2022 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसे हम लोगो द्वारा कटवा दिया गया है एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 75 वाई 6158 को ग्राम कन्हई से चोरी की गयी है। जिसे हम लोगो द्वारा कचौरा की जाने वाले रास्ते पर रेलवे ब्रिज के नीचे छिपा दिया गया है जहॉ पर हमारे दो अन्य साथी मौजूद है । अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा रेलवे ब्रिज के नीचे एक अपाचे मोटरसाइकिल व 02 वोरियों मे मोटरसाइकिलों को कटे हुए पार्ट्स बरामद हुये । कटे मोटरसाइकिल के पार्ट्स मे से इंजन के नम्बर HA10AGJHE53986 को चैक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी होना पाया गया । जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 147/22 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

बरामदगी
01. 01 अपाचे मोटरसाइकिल नम्बर ( UP 75 Y 6158) चोरी की हुयी
02. 01 स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर ( UP75 AC 8040) फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी
03. स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल के कटे हुय़े पार्ट्स (UP75 AC 8573)
04. 01 तमंचा 315 बोर
05. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
06. 01 अवैध चाकू

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here