उत्तर प्रदेश इटावा सैफई में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और।

0
255

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और ।

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन
सैफई के चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज में किया गया आयोजन
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

कवि सम्मेलन में किसानों के ऊपर पढ़ी कवियों ने कविताएं

सैफई (इटावा) (सुघर सिंह सैफई) । चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे स्वामी ओमख अंख चिंतक महाराज जी को शिवपाल सिंह यादव ने प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कवित्री योगिता चौहान ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की।
कवित्री डॉ अनामिका अंबर ने अपनी कविता में कहा नहीं दौलत नहीं शोहरत नहीं है खान दानों से नहीं है सूरमाओं से नहीं ऊंचे मकानों से संभाला है तिरंगा एक ने एक अन्नदाता है कलम या तो जवानों से या फिर है किसानों….

कवि रोहित चौधरी ने किंतु तरक्की वाला हमको घायल हर अरमान दिखा सर्द रात में बिन कंबल के ठिठुरता हुआ किसान दिखा…

कवित्री अपराजिता सिंह ने खड़े सीमा पर जो रहते वह बेटे हैं किसानों के हर एक कठिनाई को सहते हैं वह बेटे हैं किसानों के…

कवि गौरव चौहान ने कत्ल सियासत कर बैठी है भारत के अरमानों का कहर बनेगा सरकारों को अब यह दर्द किसानों का…

कवि रौनक इटावी ने तेरे मंसूबों को मिटा कर दम लेंगे मांगे हम अपनी मनवा के हम लेंगे सोच के घर से अपने हम निकले हैं जालिम तेरे सर को झुका कर दम लेंगे…

कवित्री गौरी मिश्रा जहां दुश्वार है रहे वही अरमान लिखा है यूं लगता है मोहब्बत का कोई पैगाम लिखा है।…

कवि मयंक बिधौलिया बेटी सुरक्षा पर यह इंकलाब की शैली है भाषा बड़ी विषैली है,हो सकता है यह जंचे नहीं शायद तुमको पचे नहीं,लेकिन में तो हर कीमत पर अपना धर्म निभाऊंगा जब तक मेरी सांस रहेगी तब तक पीड़ा गाऊंगा…।
कवि सम्मेलन का संचालन कवि सौरव सुमन द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन में आए हुए अतिथियों और सभी कवियों का प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूदयाल दोहरे, महावीर सिंह, रघुराज शाक्य, संतोष शाक्य, रघुराज शाक्य, चन्दगीराम यादव, राम नरेश प्रधान पिंडारी, डॉ अरविन्द यादव, डॉ ब्रजेश यादव मौजूद रहे

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here