उत्तर प्रदेश उन्नाव में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार , जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में राज आबकारी विभाग की कार्यवाही जनपद उन्नाव मे सुरू हुई और ।

0
198

आबकारी विभाग की कार्यवाही
जनपद उन्नाव

उत्तर प्रदेश जनपद उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6, बांगरमऊ, प्रमिला रावत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, सफीपुर, संयुक्त रूप से आबकारी स्टाफ क्षेत्र-06 व क्षेत्र-3, के साथ संदिग्ध ग्राम गिहार बस्ती (कबीरपुर खम्भौली) के कई घरों, व स्थलो पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 10 ली कच्ची/ अवैध मदिरा बरामद हुई।
साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शराब क़ी दुकानों आर एस चौराहा (देशी विदेशी),शंकरकुटी, पावर हाउस चौराहा, नगर रंजीत खेडा आदि देशी शराब दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, सी सी टी वी कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया।

के के गुप्ता ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here