उत्तर प्रदेश का जिला रामपुर के मिलक में ग्राम पंचायत पुरैनिया कला में उच्च अधिकारियों की खुली पोल भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने व लेखपाल अमित कुमार की मिलीभगत से पात्र को किया अपात्र घोषित और जिला प्रशासन से लेकर के उ प्र मुख्यालय लखनऊ तक चुप्पी साधे बैठे हुए है

0
173

उत्तर प्रदेश का जिला रामपुर के मिलक में ग्राम पंचायत पुरैनिया कला में उच्च अधिकारियों की खुली पोल भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने व लेखपाल अमित कुमार की मिलीभगत से पात्र को किया अपात्र घोषित और जिला प्रशासन से लेकर के उ प्र मुख्यालय लखनऊ तक चुप्पी साधे बैठे हुए है ।

 जिला रामपुर मिलक क्षेत्र ग्राम पंचायत पुरैनिया कला नवनिर्वाचित प्रधान धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर सभी ग्राम वासियों के समक्ष  गरीब हरिनंदन कोरी के परिवार कई महीनों से झोपड़ी से गुजारा कर रहा है कड़ाके की ठंड में भी अपने बच्चों का व परिवार का पालन पोषण एवं गुजर बसर कर भी नहीं पा रहा बेचारे से । आपको अवगत करा रही है यह खबर इन सभी जिला प्रशासन व लखनऊ मुख्यालय पर बैठे लोगो की हकीकत खुलकर सामने आ गयी जबकि उच्च अधिकारियों ने पहले तो उसे पात्र बना दिया था और पचास हजार रुपये भी खाते में डाल दिये गये थे जबकि यह जायज था और जब लाभर्थी से दस हजार रुपये मागे लेखपाल अमित कुमार ने तो वह रुपया देने में अस्मर्थ हुआ तो यह  फिर सभी भ्रष्टाचारिओ ने मिलकर सणयंत रचा और उस के विरुद्ध अधिकारियों ने उसको अपात्र बना दिए यह उसके साथ अन्याय हुआ है वाक्यात यह है हरिनंदन कोरी की पत्नी के खाते में 20 जनवरी को पहली किस्त ₹40000 आ गई थी जो प्रार्थिनी ने अपने खाते में से निकाल कर अपना मकान बनवाना का काम शुरू कर दिया उसके उपरांत कहानी को फिरासत अली व लेखपाल अमित कुमार से फोन पर बात की तब भी लेखपाल ने ₹10000 मांगे लेकिन प्रार्थनी के पति ने लेखपाल अमित कुमार को पैसा देने को मना किया तो यह सणयंत्र रचा गया और ज्ञात हुआ है के प्रार्थनी से  ₹5000 भी ले लिए हैं और अब यह ₹10000 अमित कुमार लेखपाल को ना देने के कारण गरीब झोपड़े में रहने वाला हरिनंदन को पात्र को अपात्र कर दिया गया जबकि यह सरासर गलत है जबकि सभी गांव वालों के समक्ष नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कश्यप के सामने वा प्रधान जी भी यह कहते हुए पाए गए कि हां यह पात्र है और इसको आवास मिलना चाहिए जब फिर ग्राम पंचायत के लोगो ने नये ग्राम प्रधान से कहा कै आप एक नये स्तर से पुनः सरकार को अबगत कराऐ और रुके हुए काम को चालू कराये और वार्षा होने से पहले आवास तैयार कराने में सहयोगी वने  ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here