उत्तर प्रदेश के इटावा में ऐतिहासिक कालका देवी मन्दिर पर इस वर्ष नही चढ़ाये जाएंगे झन्डे और ।

0
295

इटावा ऐतिहासिक कालका देवी मन्दिर पर इस वर्ष नही चढ़ाये जाएंगे झन्डे

 

उत्तर प्रदेश इटावा ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर इस बर्ष नहीं चढ़ाये जायेगे झण्डे शनिवार व रविवार को बन्द रहेगा मंदिर- अपर अपरपुलिस‌ अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह उपजिलाधिकारी भरथना नम्रता सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना नम्रता सिंह थानाध्यक्ष अंजन सिंह लखना चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी व नगर के संभ्रांत लोग मंदिर मालिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे जोकि शारदीय नवरात्र शुरु हो गये है तथा कस्बा लखना में स्थित ऐतिहासिक मंदिर कालिका देवी मंदिर पर नवरात्रों में भक्तों की भीड़ एकत्रित न हो सके इसलिऐ अपर पुलिस अधीक्षक ने मंदिर मालिक रिषभ शुक्ला को बताया कि मंदिर परिसर में वेरिगेटिंग लगवायी जाये तथा भक्तों को बीस बीस करके मंदिर परिषर में प्रवेश करवाया जाये सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ख्याल रखा जाये साथ ही बिना मास्क लगाये आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश न किया जाये उपजिलाधिकारी भरथना नम्रता सिंह ने बताया कि लखना कस्बे में जो दुकाने‌ है उनकों छोड़कर और दुकाने नहीं लगेगी तथा भीड़ आस पास किसी भी प्रकार की एकत्रित न हो सके इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाये तथा मंदिर में कोई भी भक्त झंडा न चढ़ा सके इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जाये कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन का सभी लोग‌ पालन करे वहीं उपजिलाधिकारी भरथना नम्रता सिंह व क्षेत्राधिकारी ने‌ मुख्य मार्ग पर कस्बा लखना में पैदल गस्त कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही मंदिर पर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर‌ की व्यवस्था का जायजा लिया इसी के साथ मां कालिका देवी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने दर्शन भी किये कई हजार वर्ष पुराना मंदिर जो ऐतिहासिक मन्दिर एक अपनी अलग ही पहचान बनाने में सुमार है

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here