उत्तर प्रदेश के जालौन में देर रात जालौन-उरई मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहापर मजदूरों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी इस हादसे में बस में सवार 6 मजदूर हुए घायल हो गए और।

0
262

उत्तर प्रदेश के जालौन में देर रात जालौन-उरई मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 6 मजदूर घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जालौन कोतवाली के क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले भिटारा गांव के पास हुआ। बताया गया है कि राठ डिपो की एक बस मैनपुरी से महोबा भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस उरई रोड स्थित ग्राम बेटा के पास पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंडक में जा गिरी। जिससे बस में सवार 30 मजदूरों में 6 लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। पुकार सुनते ही सुबह की वक्त निकल रहे। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।

*इस हादसे में घायल यात्रियों का कहना है कि बस की रफ्तार तेज थी, तभी सामने से आ रही एक गाड़ी ने बस के आगे गाड़ी लहरा दी, जिससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस को खाई में ले गया, जिस कारण यह हादसा हुआ है।*

हादसे में घायल हुए शख्स का अस्पताल में चल रहा इलाज।

हादसे में घायल हुए शख्स का अस्पताल में चल रहा इलाज।
एक्सीलेटर फसने की वजह से बार बार बढ़ रही थी स्पीड

वहीं बस के परिचालक का कहना है कि मैनपुरी में बस का एक्सीलेटर वायर फस रहा था। जिससे बस की स्पीड बढ़ रही थी, जिसे मैनपुरी में ठीक कराया था। जैसे ही बस जालौन के भिटारा गांव पहुंची एक्सीलेटर वायर फस जाने के कारण स्पीड पर चालक कंट्रोल नहीं कर पाया। जिस कारण यह हादसा हुआ है।

वहीं जालौन की तहसीलदार बलराम गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जो घायल हुए हैं उनका उपचार किया जा रहा है। अन्य यात्रियों को दूसरी गाड़ी के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस में तकरीबन 31 यात्री बैठे हुए थे जो मैनपुरी से महोबा जा रहे थे।

राहुल कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here