उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन की समय सीमा 24 मई सुबह 7:00 बजे तक बढ़ा दी गई है मेरठ का व्यापारी एक सवाल पूछना चाहता है कि शराब के ठेके क्यों खुल रहे हैं क्यों बियर की दुकान खुल रही है और क्यो और ।

0
203

उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन की समय सीमा 24 मई सुबह 7:00 बजे तक बढ़ा दी गई है
मेरठ का व्यापारी एक सवाल पूछना चाहता है कि शराब के ठेके क्यों खुल रहे हैं क्यों बियर की दुकान खुल रही है जो देसी ठेके खुल रहे हैं क्या यह आवश्यक वस्तु में आती हैं व्यापारी कहता है खाने पीने की चीज सब बंद टिक्की बंद समोसा बंद डोसा बंद चार्ट बंद स्वीट बंद मावा बंद बंद बंद खाने पीने की चीजें सभी बंद लेकिन शराब क्यों खुली है शराब के ऊपर इतनी भीड़ लगी है की कोरोना से शराब वजह से ही फैल रहा है व्यापारी सड़क पर कर्जे के तले दब रहा है बैंक की किस परिवार का खर्चा बच्चों की स्कूल की फीस बिजली बिल हाउस टैक्स बिल सीवर बिल पानी का बिल दवाई का खर्चा नहीं मिल रहा सरकार से कुछ हरजा जीएसटी का खर्चा सड़कों पर हो गया है व्यापारी जितना आज स्टॉक में माल था कच्चे व्यापारियों का जैसे कि स्वीट शॉप मावा यह सब सड़ चुका है जीरो बैलेंस के नीचे आ गया है व्यापारी छोटे व्यापारी ठेले लगाने वाले केवल धक्के खा रहे हैं खाने के भी लाले पड़ रहे हैं सरकार इन पर ध्यान दें इन छोटे छोटे दुकानदारों को दुकानें खोलने की परमिशन दी जाए मेरठ का व्यापारी चाहता है कि एरिया वाइज दुकान खोल दी जाएं जिससे कि छोटे व्यापारियों का खर्चा चल सके

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here