उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुफ्त टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना की शुरुआत की यूपी के मुखिया ने बताया उठने वाले युवा नहीं है टायर्ड वे रिटायर उन पर भरोसा मत करना सीएम ने कहा है यूपी में युवाओं की सर्वाधिक संख्या है और ।

0
121

उत्तर प्रदेश का मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुफ्त टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना की शुरुआत की यूपी के मुखिया ने बताया 12:00 बजे उठने वाले युवा नहीं है टायर्ड वे रिटायर उन पर भरोसा मत करना सीएम ने कहा यूपी में युवाओं की सर्वाधिक संख्या है लेकिन जो लोग दिन में 12:00 बजे उठते हैं टीका का विरोध करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं वह युवा नहीं है वह सब टायर्ड और रिटायर्ड है उन पर भरोसा मत करना उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की सही जगह जेल में है चुनाव से पहले युवाओं को मुफ्त टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी सरकार की नियत साफ है राजधानी लखनऊ के खचाखच भरे अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में किसी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा उन्होंने कहा 2017 से पहले नियुक्तियों में भाई भतीजावाद का बोलबाला था सीएम योगी ने इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से 29 युवाओं को मंच पर से टेबलेट दिए स्टेडियम में 250 कॉलेजों के 60026 से ज्यादा युवाओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन शिक्षकों को वितरित किए मुख्यमंत्री का ऐलान मुफ्त डाटा भी मिलेगा बुलेट व स्मार्टफोन के साथ मुफ्त डिजिटल एक्स एक्सेस भी देगी ताकि लाभार्थी कंटेंट कर ले सके और शेयर भी कर सके उन्होंने कहा अत्याचार से मुक्ति दिलाने वाले राम व कृष्ण भी युवा थे राम पर कंस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने वाले राम और कृष्ण भी युवा थे सरदार भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस शंकराचार्य संत ज्ञानेश्वर स्वामी विवेकानंद गुरु गोविंद सिंह छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप जी युवा काल में ही समाज को नई दिशा दी थी उत्तर प्रदेश की जनता ने मुखिया की इस पहल की तारीफ की और योगी जिंदाबाद के नारे लगाए भीड़ से भरा खचाखच स्टेडियम योगी और मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहा था

सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here