उत्तर प्रदेश जनपद ऊंचाहार महामना मदन मोहन मालवीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ रायबरेली, ऊंचाहार। खंड शिक्षा कार्यालय स्थित पूर्व

0
80

उत्तर प्रदेश जनपद ऊंचाहार महामना मदन मोहन मालवीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

रायबरेली, ऊंचाहार। खंड शिक्षा कार्यालय स्थित पूर् माध्यमिक विद्यालय ऊंचाहार नगर पंचायत में कक्षा आठ के बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महामना मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। महामना मालवीय मिशन के महासचिव ओ एस पांडेय ने पुष्प गुछ के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में महामना मालवीय मिशन के इस सेवा कार्यों की सराहना किया तथा बालिकाओं के लिए यह शुभ अवसर बताते हुए उन को निर्देशित किया कि आप लोग मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। महामना मालवीय मिशन के महासचिव श्री ओ. एस. पांडेय जी ने सभी अतिथियों, विद्यालय परिवार और विद्यालय के बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी बालिकाओं को एक हैंड बैग सिलाई किट के साथ वितरण किया गया । किट में कैंची, टेप तथा अन्य जरूरी सामान रखा रखा गया अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदय ने अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम के प्रति और मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने उम्मीद किया कि जितने भी इस तरह के सरकारी विद्यालय हैं सभी में मिशन द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। उपरोक्त कार्य क्रम का संचालन मालवीय सेवा संस्थान के सूत्र धार दया नन्द मिश्रा ने किया एवं खंड के अन्य सहयोगी ज्ञान प्रकाश पांडेय भी उपस्थित रहे।

शिवजीत चौरसिया रिपोर्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here