उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज, 17 अप्रैल 2023। प्रयागराज के कुख्यात डॉन अतीक ब्रदर्स के तार कहीं लारेन्स विश्नोई गैंग से तो नहीं जुड़े थे। राजफाश होने की डर से उसी गैंग ने तो

0
134

उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज, 17 अप्रैल 2023। प्रयागराज के कुख्यात डॉन अतीक ब्रदर्स के तार कहीं लारेन्स विश्नोई गैंग से तो नहीं जुड़े थे। राजफाश होने की डर से उसी गैंग ने त कहीं डॉन अतीक ब्रदर्स की हत्या तो नहीं करा दी। डॉन अतीक ब्रदर्स की हत्या के एक दिन पहले ही उसके तार ISI और लश्कर से जुड़ने की जानकारी सामने आई थी और ATS ने जांच करनी शुरू की थी।

 

यह आशंका इसलिए बलवती हो रही है कि जिस पिस्टल से डॉन अतीक ब्रदर्स की हत्या की गई है उसी पिस्टल का पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इस्तेमाल किया गया था।

 

शुरुआती छानबीन में मिले तथ्य और बयान के आधार पर पुलिस टीम अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से लेकर पंजाब कनेक्शन तक की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पाकिस्तानी कारतूस को लेकर आंतकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की टीम भी काम कर रही है। अतीक ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा था कि उसका आइएसआइ, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है।

 

पाकिस्तान का एक हैंडलर पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार गिराता था और फिर उसकी सप्लाई जम्मू-कश्मीर के आतंकियों व अतीक गैंग तक की जाती थी। अतीक की निशानदेही पर पांच पाकिस्तानी कारतूस भी बरामद की थी। मगर अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल की गई टर्की निर्मित जिगाना और गिरसान पिस्टल भी पाकिस्तान के जरिए भारत आती है। यह भी पता चला है कि आरोपित सनी का कुख्यात सुंदर भाटी गैंग से भी संबंध हैं।

 

पुलिस अब विदेशी असलहों की तस्करी करने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अतीक और उसके हत्यारोपित सनी का पंजाब से कनेक्शन था। मगर असलहा की सप्लाई दोनों गिरोह को एक ही शख्स करता था या नहीं, इसकी छानबीन चल रही है।

 

सूत्रों का कहना है कि पुलिस सनी के अलावा उसके साथ गिरफ्तार दो अन्य साथियों के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट निकलवा रही है। सीडीआर से हत्याकांड से लेकर पंजाब कनेक्शन के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं।

आर सी साहू सम्पादक गुड़िया सम्पादिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here