उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश बहराइच21 जुलाई। नीति आयोग द्वारा निर्धारित

0
144

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा बैठक

 

उत्तर प्रदेश बहराइच21 जुलाई। नीति आयोग द्वारा निर्धारि सूचकांकों, संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा पूर्व में निर्धारित सूचकांकों में आंशिक रूप से परिवर्तन कर दिया गया है। नीति आयोग द्वारा पूर्व में निर्धारित सूचकांकों के साथ-साथ नये सूचकांकों को शामिल किया जा रहा है। नये सूचकांक माह सितम्बर से प्रभावी होंगे। नये सूचकांकों के निर्धारण हेतु नीति आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित सूचकांकों के बेसलाइन डाटा की मांग की गयी है। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वास्तविक एवं तार्किक डेटा तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान संचालित कर झाड़-झंखाड़ की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। बूस्टर डोज़ टीकाकरण समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए लक्षित वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त सन्दर्भों का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करायें। कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं होना चाहिए। डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त सन्दर्भों में सम्बन्धित फरियादी से वार्ता कर निस्तारण की कार्यवाही से संतुष्ट होने के उपरान्त ही अपलोड करने की कार्यवाही की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ द्वारा निस्तारित किये गये सन्दर्भों की आख्या के सम्बन्ध में सम्बन्धित फरियादी से स्वयं भी वार्ता कर यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदनकर्ता भी की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के रामदास अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल.जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, प्रधानाचार्य डायट उदय राज उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही.जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष नायक अन्य अधिकारी, एम.ओ.आई.सी. सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here