उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे ग्राम में किया गया पैदल गस्त/महिलाओं से वार्ता तथा रात्रि विश्राम व ग्रामीणों के साथ रात्रि भोजन

0
87

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे ग्राम में किया गया पैदल गस्त/महिलाओं से वार्ता तथा रात्रि विश्राम व ग्रामीणों के साथ रात्रि भोज
मिर्जापुर । शासन के निर्देशानुसार दिनांक 26/27.01.2023 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय सीमा के भैसोड़ बलाय ग्राम में पुलिस के अधिकारी एवं कर्माचारी
के साथ किया गया पैदल गस्त। गस्त/भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों एवं ग्राम की महिलाओं से उनके सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी वार्ता जिसमें महिला सुरक्षा व नारी सशक्तितकरण के विभिन्न बिन्दुओं पर संवाद कर उनकी समस्याओं के बारें में ली गयी जानकारी। महिला सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान, एण्टी रोमियो दस्ता,महिला हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए किया गया जागरुक व दिलाया गया सुरक्षा का एहसास।
उक्त भ्रमण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस बल व ग्रामीण वासियों के साथ ग्राम में ही रात्रि विश्राम के दौरान ग्रामीणों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधान व महिलाओं/बच्चों के साथ बैठकर संवाद स्थापित करते हुए शासन के विकास नीतियों के बारे में अवगत कराया गया तथा आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत करने हेतु ,समस्त पुलिस के अधिकारियों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वंय भोजन तैयार कर ग्रामीणों को परोसा गया तथा उनके साथ भोजन किया गया।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here