उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुनी गयी समस्याए, निस्तारण के दिये गये निर्देश

0
117

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुनी गयी समस्याए, निस्तारण के दिये गये निर्दे

मीरजापुर 31 जनवरी 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में पथरहिया स्थित विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो से आये कृषको के द्वारा उठाये गये विभिन्न समस्याओं को सुना गया तत्पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में कृषक प्रतिनिधियेां के द्वारा धान क्रय केन्द्रों पर बोरा की समय से उपलब्धतता कराने की मांग की गयी जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक केन्द्रो पर केन्द्र प्रभारी के मांग के अनुसार बोरा की उपलब्धतता करायी जा रही हैं यदि कही कमी होगी तो वहां भी उपलब्धतता सुनिश्चित करायी जायेगी। सीखड़ विकास खण्ड के अन्तर्गत राजकीय ट्यूबेल नम्बर 197 के छतिग्रस्त नाली मरम्मत की मांग कृषको द्वारा की गयी। जरगो जलाशय में बाण सागर नहर से पानी छोड़ने की मांग पर अधिशासी अभियन्ता बाण सागर द्वारा बताया गया कि फरवरी के अन्त एवं मार्च में फसल कटने के बाद जरगो जलाशय में पानी छोड़ा जायेगा। जमालपुर विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाईपुर चिकित्सक के न रहने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित पाये जाने पर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अहरौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्स-रे मशीन लगवाने की भी मांग की गयी। कृषको द्वारा बताया गया कि ग्राम बघहिया में राजीव गंाधी विद्युतीकरण योजनाओ से आधा अधूरा कार्य कर सम्बन्धित ठेकेदार फरार हो गया हैं, उक्त गांव में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की गयी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत चुनार प्रखण्ड को निर्देशित किया गया कि यदि उक्त ठेकेदार को पूरा भुगतान पूर्व में किया जा चुका है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा नई संचालित योजनाओं के तहत विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जाय। नरायनपुर विकास खण्ड के कलकरिया नदी पर लघु पुल निर्माण की मांग की गयी नील गाय की समस्या भी किसान दिवस में कृषको के द्वारा उठाया गया। बैठक में किसानों के द्वारा प्रत्येक सरकारी केन्द्रो पर यूरिया की उपलब्धतता कराने को भी कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को अगले किसान दिवस के पूर्व अनुपालन सुनिश्चित करते हुये रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, तहसीलदार चुनार नूपुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सिचाई, लघु डाल सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी कृषक उपस्थित रहें।
गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here