उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर आगामी 12 फरवरी को 1008 जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तैयारियों का मण्डलायुक्त द्वारा की गयी समीक्षा

0
104

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर आगामी 12 फरवरी को 1008 जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तैयारियों का मण्डलायुक्त द्वारा की गयी समीक्ष

अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर 03 फरवरी 2023- आगामी दिनांक 12 फरवरी 2023 को कछंवा के कटका में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कराये जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा आज आयुक्त कार्यालय में जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उप श्रमायुक्त पंकज राणा सहित श्रम वच अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जूम एप के माध्यम से जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह एवं दोनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी भी शामिल रहें।
मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल की समस्त सम्बन्धित कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया गया कि कार्यस्थलों पर पहुंॅचकर मौके का परीक्षण कर लें एवं सभी व्यवस्थाओं हेतु स्थल चयन, यातायात व्यवस्था आदि के बारे में पूरी तरह से कार्ययोजना बना ली जाय। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अ धिकरी मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही से मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदों में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच विकास विभाग अथवा लेखपालों के माध्यम से सुनिश्चित करा लिया जाय जिससे आवेदको का निर्माण श्रमिक होना तथा आवेदन से सम्बन्धित पुत्री के पूर्व विवाहित न होने एवं अन्य किसी विभाग से समान हित लाभ प्राप्त होने की पृष्टि सुनिश्चित करा लिया जाय। उन्होने यह भी कहा कि नियोजित श्रमिकांे को अवगत कराना सुनिश्चित कर लें कि निर्माण स्थलों पर नियोजित ऐसे श्रमिक जो उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हों, तथा उनके पंजीयन की अवधि श्रम विभाग में एक वर्ष पूर्ण हो चुकी हो वहीं लाभार्थी पात्र होंगें। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा अधिकारियों तथा अन्य विभागों की मजिस्ट्रेट एवं सामान्य ड्यूटी लगाते हुये विभिन्न विभागांे से सम्बन्धित कार्यो हेतु निर्देश निर्गत कराना तथा स्वयं भी कार्यक्रम का समस्त परीक्षण सुनिश्चित करेंगी। बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा गया कि ऐसे स्थान जहां पर एक दिन पहले आने वाले श्रमिक परिवार एवं उनके परिजन रूकेंगे एवं कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों, अधिकारियों, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों के लिये पार्किग व्यवस्था, अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्थायें, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों, मेडिकल कैम्प, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। कार्यक्रम स्थल पर तैयार होने वाले खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच अभिहीत अधिकारी/खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्यक्रम स्थल का लेआउट प्लान तैयार करने मंच तैयार कराने, मंच की सुरक्षा प्रमाण पत्र तैयार किया जाना तथा कार्यक्रम स्थल के पहुंॅच मार्गो को गढ्ढा मुक्त कराया जाना समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करा लें। विद्युत विभाग से कार्यक्रम के दौैरान निर्वाद विद्युत आपूर्ति एवं वायरिंग की जांच प्रमाण पत्र आदि के भी निर्देश दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर जल का छिड़काव तथा पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल सहित वाटर टैंकर की उपलब्धतता जल निगम के द्वारा कराया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि मोबाइल टायलेट की उपलब्धतता तथा एक दिन पूर्व पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करा लें। स्वच्छ पेयजल हेतु टैंकर उपलब्ध कराना आदि के निर्देश दिये गये। जिला पर्यटन अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here