उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रम मा0 विधायक मड़िहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

0
137

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रम

मा0 विधायक मड़िहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्

मीरजापुर 04 मार्च 2023- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार जनपद में गपशप कार्यक्रम, अनन्ता सम्मान समारोह व कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयेाजन वृहद स्तर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथिगण रमाशंकर सिंह पटेल माननीय विधायक मड़िहान व राजू कन्नौजिया माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत मीरजापुर, उदय जी प्रतिनिधि मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा अन्य अधिकारिगणो व समाजसेवी द्वारा किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा समस्त सम्मानित अतिथिगणो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों व नन्ही बालिकाओं द्वारा सामुहिक रुप से केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम, सम्मान समारोह व शुभ होली समारोह मनाया गया, जिसमें उपस्थित बालिकाओं को उपहार तथा बधाई पत्र दिया गया। यू0पी0 बोर्ड-22 में जनपद में प्रथम 5 स्थान पाने वाली बालिकाओं को सम्मान पत्र व धनराशि रू0 5000/-, मोमेन्टो प्रदान किया गया। अनन्ता के तहत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं व विभिन्न विभागो यथा-पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, महिला ग्राम प्रधान, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य व अन्य विभाग में अपने दायित्वो के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ लल्लू तिवारी जी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए किया गया तथा पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती अजीता श्रीवास्तव होली गीत प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही जनपद की सुप्रसिद्ध कवित्रियों द्वारा होली विषय पर कविता प्रस्तुत किया गया तथा सभी उपस्थित सम्मानित अतिथिगण व महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया गया।। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व अन्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उदद्ेश्य से जागरूक करते हुए लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी, बाल विवाह विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो यथा 1090, 181, 1098, 112 आदि की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी वााणी वर्मा, श्रीमती अपराधिता सिंह, प्रबन्धक डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय, महिला शक्ति केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टाॅप सेन्टर, मीरजापुर के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here