उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग व गलियों का किया निरीक्षण मीरजापुर 16 मार्च 2023-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा आगामी चैत्र

0
106

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग व गलियों का किया निरीक्षण मीरजापुर 16 मार्च 2023-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा आगामी चैत् नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग गली का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कमिंया मिलने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि हजारों श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं ना तो गलियों की साफ सफाई की गई ना ही टूटे-फूटे सड़कों की मरम्मत एवं न ही प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध नही है सभी कमिर्यो को दो दिन के अंदर टूटी फूटी सड़कें पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी । जिलाधिकारी ने कहा कि चैत्र नवरात्र मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल सफर करके मां के धाम में आते हैं रेलवे स्टेशन गली मुख्य मार्ग है इस गली में आए दिन चोर उचक्के सक्रिय रहते हैं विगत दिनों घटनाएं भी घट चुकी है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि अपने जानवरों को खुलें में न छोड़े अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा पकड़े जाने पर गौ आश्रय में छोड दिया जायेगा। गौ आश्रय छुड़ाने के लिये पशु पालको को निर्धारित देने के उपरान्त छोड़ा जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने के पश्चात सीसीटीवी कैमरे सहित कई अन्य सुविधाएं देखी आगामी नवरात्र के दिनों में जनपद के गैर जिले से गैंग में आते हैं घटनाएं कर निकल जाते हैं जिसके कारण सादे वेश में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह नगर पालिका ईओ अंगद कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here