उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर वृक्षारोपण महा अभियान मीरजापुर 22 जुलाई 2023 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुपालन में वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर वन विभाग एवं लायन्स क्लब के संयुक्त सहयोग से रहा और

0
144

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर वृक्षारोपण महा अभियान
मीरजापुर 22 जुलाई 2023 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुपालन में वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर वन विभाग एवं लायन्स क्लब के संयुक्त सहयोग से जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता मे दीवानी न्यायालय मीरजापुर परिसर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण कराया गया। जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा कलमी दशहरी आम, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी राम प्यारे सरोज द्वारा अमरूद, विशेष न्यायाधीश एस. सी.एस.टी. बलजोर सिंह द्वारा कलमी आम, तथा जनपद अपर न्यायाधीश चन्द्र शेखर मिश्र, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट वायुनन्द मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव, अपर जिला जज चन्द्र गुप्ता यादव, सीजेएम रत्नम श्रीवास्तव, सिविल जज आनन्द कुमार उपायाय, प्रथम एसीजेएम श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (जू0डि०) स ललिता यादव, सुश्री गीतिका सिंह, सुश्री अनिमा मिश्रा, सुश्री मीना अख्तार, सुश्री शिवानी चौधरी, सुश्री प्रियम्बदा लाल, सुश्री रूचि भाटी, सुश्री जीनत परवीन ने एक-एक फलदार व पीपल,पाकर, बरगद के वृक्षों को लगाये जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल महोदय ने समस्त नागरिको से अपील करते हुए बताये कि वृक्षरोपण करने वृक्ष हमारे जीवन को तथा आगे आने वाली को पीढी को जीवन एवं आक्सीजन प्रदान करने में सहायक होती है। पर्यावरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। उन्होने यह बताया कि वृक्षारोपण के इस महा अभियान में न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागणवन विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रसाद दूबे, क्षेत्रीय वन अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा, वन दरोगा मनोज कुमार, पंच बहादुर राहुल यादव वन रक्षक का सराहनी योग दान रहा और साथ में लायन्स क्लब मीरजापुर के पदाधिकारीगण लायन्स अध्यक्ष शशांक शेखर चतुर्वेदी, सचिव आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल बरनवाल, लायन एमएसएफ वैष्णदास उपाध्याय निर्भय कुमार अग्रवाल, मदन अग्रवाल, राजेश तिवारी, विश्वनाथ प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल प्रथम, वर्तमान डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेशन अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी, निर्वतमान अध्यक्ष बैकुण्ठ त्रिपाठी, जटाधर द्विवेदी एवं रमाशंकर पाण्डेय वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, नाजीर राजेश कुमार बिन्द ने एक-एक फलदार एवं पीपल पाकर बरगद के वृक्ष लगाये और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान/कार्य किया।
गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here