उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी सम्पन्न मीरजापुर 29 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे जी0आई0सी0 परिसर के अन्दर

0
134

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी सम्पन्न

मीरजापुर 29 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे जी0आई0सी0 परिसर के अन्द संचालित केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में छात्रो के नामांकन की स्थिति के सम्बन्ध में चर्चा पर बताया गया कि शैक्षिण सत्र 2023-24 में अगस्त माह के अन्त तक कुल विद्यार्थियो की संख्या 369 जिसमें 213 छात्र एव 156 छात्राए शामिल हैं। स्टाफ की स्थिति के बारे प्रधानाचार्य बताया कि कुल अनुमोदित 24 कर्मचारियो के सापेक्ष प्राचार्य सहित कुल 15 कर्मचारी स्थायी एवं 04 अशंकालिक कर्मचारी कार्यरत हैं। बैठक में छात्रो के निरंतन उन्नयन एवं उत्थान सी0बी0एस0ई0 सम्बद्धता, नये भवन के निर्माण की प्रगति, कक्षा-10 हेतु कक्ष की आवश्यकता, स्टाफ शौचालय के साथ ही बालक एवं बालिका शौचालय आवश्यकता एवं मरम्मत, जनरेट/प्रोजेक्टर की खरीद, स्टाफ टेबल व कुर्सी, फोटो कापी मशीन, आफिस के लिये इनवैटर, म्यूजिकल की बोर्ड आदि क्रय किये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। कक्ष रूम की उपलब्धतता के बारे में बताया गया कि केन्द्रीय के बगल जी0आई0सी0 भवन के एक कक्ष खाली पड़ा है। उसे खाली कराकर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जी0आई0सी0 विद्यालय के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय की रंगाई पुताई की भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय किये जाने वाले सामानो का प्रस्ताव बनाकर अनुमोदित कराते हुये यथा सम्भव क्रय किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य जी0आई0सी0 राजकुमार दीक्षित, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय अजय सिंह, के अलावा चन्द्रमा प्रसाद ओझा, पद्म अजीता श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सदस्यगण उपस्थित रहें।
आर सी साहू सम्पादक पत्नी गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here