उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी द्वारा नवरात्र मेला के दृष्टिगत कालीखोह, अष्टभुजा व विन्ध्याचल के मेले क्षेत्र में भ्रमण कर किया गया स्थलीय निरीक्षण  मेला के पूर्व सभी कार्य सम्बन्धित कार्यदायी विभागो को पूर्ण

0
135

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी द्वारा नवरात्र मेला के दृष्टिगत कालीखोह, अष्टभुजा व विन्ध्याचल के मेले क्षेत्र में भ्रमण कर किया गया स्थलीय निरीक्षण

मेला के पूर्व सभी कार्य सम्बन्धित कार्यदायी विभागो को पूर् कराने का दिया निर्देश मीरजापुर 06अक्टूबर 2023- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहे नवरात्र मेले का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कालीखोह, अष्टभुजा एवं विन्ध्याचल मंदिर प्रांगण, पक्का घाट मार्ग, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग व अन्य जगहों की निरीक्षण किया। उन्होने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मेला 14/15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है उसके पहले कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक् मैनेजर को निर्देशत करते हुये कहा कि विन्ध्याचल मंदिर से पक्का घाट जाने वाले मार्ग के फुटपाथ पर रखे मलबे को दो दिवस के अन्दर हटाकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसी तरह पक्का घाट सीढ़ियों के दोनो तरफ लगे कूड़े के ढेर को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तत्काल साफ सर्फाई कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन हवन कुण्ड का भी निरीक्षण किया गया तथा मेला से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान बताया कि नवरात्र को लेकर पेयजल सुविधा विद्युत सुविधा और आम आगमन की सुविधा के लिए सभी भागों को निर्देशित किया गया है ड्यूटी सभी सुप्रभात 24 घंटे के लिए लगाई जा रही है जिससे कि श्रद्धालुओं किसी प्रकार की और असुविधा न होने पाए हमारा जो मिला है वह कुशलता पूर्वक संपन्न हो पाए जो भी व्यक्ति मंदिर प्रांगण को गंदा करेगा उसके लिए रू0 1000/- जुर्माना रखा गया है नवरात्रि स्पेशल समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना है।

कालीखोह मार्ग पर जन सुविधाए एवं अध्यात्यमिक गैलरी, मल्टी डबल स्टोरी पार्किग आदि के लिये भूमि का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि शासकीय भूमि की पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाय तथा वन विभाग के बाहर की भूमि को उपरोक्त कार्यो के लिये चिन्हित कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। अष्टभुजा मार्ग पर नीचे की तरफ स्थित रोपवे के सामने के जमीन को भी पैमाइश कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुये रोपवे के सामने के तालाब की सफाई व सौन्दर्यीकरण तथा पार्क के सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश उप िजलाधिकारी को देतेे हुये कहा कि सम्बन्धित ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से कल ही कार्य प्रारम्भ कराया जाय। इसी प्रकार तालाब व रोपवे के सामने पूर्व में जे0पी0 सीमेन्ट कम्पनी के द्वारा निर्मित जर्जर रैन बसेरा को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि उक्त रैन बसेरा को रंगाई पुताई व टूटे हुये शेड को सही कराते हुये यात्रियो के लिये तैयार कराया जाय। इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, अधिशासी अभियान्ता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त, परिेयाजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आर सी साहू सम्पादक पत्नी गुड़िया साहू सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here