उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर लोकतंत्र की हत्या कर रहे चकबंदी अधिकारी व लालगंज पुलिस न्याय के लिए भटक रही महिला और ।

0
153

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर लोकतंत्र की हत्या कर रहे चकबंदी अधिकारी व लालगंज पुलिस न्याय के लिए भटक रही महिला
मिर्जापुर-लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुलार ग्राम बरकछ का मामला है जहां पर चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। आकार पत्र 5 किसानों को मिलने वाला है इसी बीच में दबंग या भूमाफिया कहे जाने वाले व्यक्ति नागेंद्र पटेल व राजेंद्र पटेल पुत्र शिव जतन पटेल योगेंद्र कुमार पटेल पुत्र धर्मेंद्र सिंह पटेल यह तीनों लोग मिलकर जेसीबी ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी गिराकर जमीन कब्जा कर रहे हैं जो की बंजर जमीन है उस बंजर जमीन पर झाड़ी पुत्र जीवधन कई वर्षों से खेती करते चले आ रहे हैं 15 जून 2022 को रात्रि 8:00 से 9:00 के बीच विपक्षी द्वारा मिट्टी गिराने लगे मिट्टी गिराते देख जब जगवंती पत्नी झाड़ी मौके पर पहुंचकर मिट्टी गिराने से मना करने लगी इतने में तीनों की विपक्षी मिलकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारे पीठे सुबह जयवंती देवी प्रार्थना पत्र थाना लालगंज में दिया और चकबंदी अधिकारियों को सूचित किया गया चकबंदी अधिकारी मौके का मुआयना करके चले गए इधर ना ही पुलिस द्वारा f.i.r. लिखा गया और ना ही चकबंदी अधिकारी द्वारा विपक्षी गणों को मना किया ऐसा प्रतीत होता है कि लालगंज पुलिस और चकबंदी अधिकारी के मिलीभगत से भूमि कब्जा करने की साजिश रची गई है जबकि चकबंदी अधिनियम 1954 में स्पष्ट रूप से लिखा गया है की चकबंदी प्रक्रिया में कोई नया निर्माण नहीं कर सकता अगर नया निर्माण कर रहा है तो विधि विरुद्ध है लेकिन अधिकारी कर्मचारियों को क्या पता कि लोकतंत्र क्या है इधर विपक्षी गण काफी लोग गोल गिरोह बनाकर रात्रि में जमीन कब्जा करने व जान से मारने का खड़ यंत्र रच रहे हैं अगर ऐसा हुआ तो इसके जिम्मेदार लालगंज पुलिस व समस्त चकबंदी अधिकारी होंगे

सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here