उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर विकसित भारत संकल्प यांत्रा के सम्बन्ध में संयुक्त सचिव भारत सरकार के द्वारा अधिकारियेां के साथ बैठक कर  क्रियान्वयन कराने के सम्बन्ध में दिया गया आवश्यक दिशा

0
138

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर विकसित भारत संकल्प यांत्रा के सम्बन्ध में संयुक्त सचिव भारत सरकार के द्वारा अधिकारियेां के साथ बैठक कर

क्रियान्वयन कराने के सम्बन्ध में दिया गया आवश्यक दिश निर्देश

मीरजापुर, 20 नवम्बर 2023- विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनपद में सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव भारत सरकार गोविन्द जायसवाल ने जनपद में आकर कलेक्ट्रेट सभागार में आकर अधिकारियेां के साथ बैठक कर विस्तृत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने नोडल अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि सरकार और देश के नागरिको के बीच की खाई को पाटने के लिये एक शक्तिशाली घटक हैं। जिसमें विभिन्न योजनाओं का लाभ उन लोगो तक पहंुच सकें जिसकी उन्हे आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत जनपद में 07 एल0ई0डी0 प्रचार वाहन आई है जिसका उप निदेशक कृषि के द्वारा रूट चार्ट बनाते हुये गांव में लगायी जाने वाली चैपाल में भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नागरिको के लिये संदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के जागरूकता के लिये वीडियो किल्प दिखाया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में रोस्टर के अनुसार दो महीने तक चलने वाले इस संकल्प यात्रा में लोगो से जोड़ते हुये समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहंुचाते हुये संतृप्तिीकरण किया जाय। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत 17 प्रमुख योजनाए ग्रामीण क्षेत्र जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी0ए0 विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, पी0एम0 पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रो मे तत्कालिक प्रोद्योगिकी के साथ मानचित्रण स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, पी0एम0 प्रणाम योजना, नैनो उरवरक योजना महत्वपूर्ण है तथा शहरी क्षेत्रो के लिये अभियान में सम्मिलित योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, पी0एम0 उल्ल्वला योजना, पी0एम0 मूद्रा योजना, स्र्टाटअप इंडिया स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, पी0एम0ई0 बस सेवा, कायाकव व शहरी प्ररिवर्तन के लिये अटल मिशन अमृत, पी0एम0 भारतीय जन औषधि योजना, उजाला योजना तथा प्रधामंत्री सौभाग्य योजना शामिल किये गये हैं। उन्होने कहा कि इन योजनाओं का गांव में चैपाल आयोजित करते हुये छूटे हुये पात्र लाभार्थियो को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाय। चैपाल में एल0ई0डी0 वैन के पहुंचने पर उसका स्वागत करते हुये प्रधानमंत्री रिकार्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिये संकल्प वीडियो, प्रारम्भि चल चित्र चलाया जाय तथा चैपाल में योजनाओं के सफल लाभार्थिर्यो से मेरी कहानी मेरी जुबानी आधारित अनुभव भी साझा कराया जाय तथा उनकी रिकार्डिंग करते हुये पोर्टल पर अपलोड भी किया जाय। इस अवसर पर कृषि आधारित गतविधियों पर ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि के बारे में जानकारी देते हुये प्रगतिशील किसानो से वार्ता भी की जाय। उन्होने कहा कि स्थानीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के आनस्पाट क्वीज तथा उपलब्धी हालिस करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि को पुरस्कृत व अभिनन्दन किया जाय। जायसवाल ने कहा कि सभी विभागो की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गयी है कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार से विस्तृत दिशा निर्देश भी भेजे गये है उसी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय उन्होने यह भी कहा कि इस सम्बन्ध में एक आई0डी0 प्लेट फार्म, बेब आधारित पोर्टल भी भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया हैं जिसमें तिथिवार आयोजन से सम्बन्धित कार्यक्रमो के आयोजन, बैंक के रूट चार्ट, आयोजन हेतु निर्धारित गतिविधियों आदि को अपलोड किया ताकि उनके अनुश्रवण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सके। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्मिको को पोर्टल चलाने व अभियान के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित भी किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु चैपाल लगाये जाने हेतु तथा एल0ई0डी0 प्रचार वाहन के रूट चार्ट चलाने व उनके रूकने, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिये अलग-अलगअधिकारियों को नामित किया गया। उन्होने कहा कि जनपद में कार्यक्रम को वृहद प्रचार प्रसार कराते हुये सफल क्रियान्वयन कराया जायेगा। जिलाधिकारी सभी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस अपर जिलाधिकारी वि0रा0 शिव प्रताप शुक्ल, सयंुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उप निदेशक कृषि विकेशन पटेल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव सहित सभी विभागो के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here