उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैजिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिन्दुओ

0
72

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैजिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिन्दु पर दी जानकारी मीरजापुर 06 दिसम्बर 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी मायन्ता प्राप्त राजनैतिक दलो एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारियां दी। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से कहा कि नये युवा वंचित ऐसे मतदाओं जिनकी उम्र 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो या उसके पहले 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो तो उन्हे मतदाता सूची में जोड़ने के लिये विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी दिसम्बर 2024 तक चलेगा। उन्होने कहा कि इस अभियान में मात्र तीन दिन शेष रह गया हैं। सभी राजनैतिक दल अपने-अपने क्षेत्रो में यह सुनिश्चित कर ले कि यदि कोई मतदाता सूची मे शामिल होने से वंचित रह गया है तो उसे निकटतम बूथ से फार्म 6 आवेदन कराकर नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि समस्त मतदान स्थलो पर पर्याप्त संख्या में आयोग द्वारा संशोधित किये गये नवीनतम फार्म-6, 6ए, 7 और फार्म 8 उपलब्ध कराया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 18 से 19 आयु वर्ग के पात्र मतदाताओं के नाम शत प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल कराया जाय। दिव्यांग मतदाताओं को भी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो उनका नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत शामिल किया जाय। दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग, ई0आर0ओ0 नेट पर अवश्य दर्ज करा दें। अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के समस्त मतदेय स्थलों पर भ्रमण करते हुये सभी मतदेय स्थल पर शत प्रतिशत रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि दिव्यांगजनो की सुविधा के लिये सभी मतदान केन्द्रो के लिये व्हील चेयर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माक्र्ड इलेक्टर्स कि नाम मतदाता सूची में विद्यमान है इसे अवश्य देख लिया जाय तथा इसे जांच कर इसका समाधान किया जाना इस आशस अपेक्षित है कि उक्त उल्लिखित निर्वाचको के नाम नामावली में सम्मिलित है और ऐसे किसी निर्वाचक का नाम सम्मिलित होेने से छूटा तो नही हैं। उन्होने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा के डेडिकेटेड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्देशित करेंगे कि वे शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित रूप से बैठक करेगें और अर्ह युवा मतदाताओं को पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगे। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालंगज भरत लाल सरोज, चुनार चन्द्रभानु सिह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ, जिला अध्यक्ष अपना एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्राशु गोयल, हरिशंकर सिंह पटेल जिला महामंत्री भाजपा, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवी प्रसाद चैधरी, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी प्रो0बी0 सिंह, काग्रेस प्रवक्ता छोटे खान, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय पटेल के अलावा अन्य राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here