उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर के खिलाड़ियो को खेल में आगे बढ़ाने के दृष्टिगत ‘‘विन्ध्य खेल महोत्सव’’ के तहत आयोजित किये जायेंगे विविध खेल प्रतियोगताए अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के

0
166

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर के खिलाड़ियो को खेल में आगे बढ़ाने के दृष्टिगत ‘‘विन्ध्य खेल महोत्सव’’ के तहत आयोजित किये जायेंगे विविध खेल प्रतियोगताए

अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ क संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजित कबड्डी के अलावा वालीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, ताइक्वांडो, योगा सहित अन्य खेलो को प्रतियोगिता में किया जायेगा शामिल

जनपद के प्रत्येक वर्ग नये खिलाड़ियो को आगे बढ़ने के दृष्टिगत बड़ी उपलब्धि -जगदीश पटेल मीरजापुर 06 दिसम्बर 2023- चेयरमैन जिला सहकारी बैंक जगदीश पटेल एवं महा सचिव जिला ओलम्पिक संघ सह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ एस0पी0 त्रिपाठी एवं विन्ध्य खेल महोत्सवअनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के संयोजक श्रीमती रेखा वर्मा ने आज स्थानीय जी0डी0 बिनानी महाविद्यालय के सभागार में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलमिपक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक 23 दिसम्बर 2023 से आयोजित होने वाले ‘‘विन्ध्य खेल महोत्सव’’ के बारे में जानकारी दी।

चेयरमैन जिला सहकारी बैंक जगदीश पटेल ने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुये बताया कि अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पूरे जनपद में खेलो को बढ़ाने, खेल भावना पैदा करने के मुख्य उद्देश्य से तथा प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियो को आगे बढ़ने एवं रोजी रोटी की सम्भावनाएं भी बढ़ती है को ध्यान में रखते हुये जनपद के इतिहास में यह बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाना आवश्यक हैं। उक्त कार्यक्रम के लिये एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया हैै। गठित समिति में जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन जिला ओलिम्क संघ मीरजापुर एवं चेयरमैन सहकारी बैंक, एस0पी0 त्रिपाठी महासचिव जिला ओलिम्पक संघ एवं सह संयुक्त सचिव ओलम्पिक संघ, राकेश त्रिपाठी सचिव एथलेटिक्स संघ मीरजापुर, हुबलाल सचिव कबड्डी संघ मीरजापुर, रामू सोनकर सचिव ताइक्वांडो संघ एवं कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरू सदस्य कार्यकारिणी जिला ओलम्पिक संघ, राम सिंह प्रतिनिधि अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन सहयोगी सभी खेलो के सचिव व प्रतिनिधि होंगे। ब्लाक स्तर पर खेल, वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स 03 खेल जनपद स्तर पर वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, फुटबाल, योगा 06 खेल होंगे। ब्लाक स्तर खेल कार्यक्रमों की तिथि दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड राजगढ़ में शान्ति निकेतन इण्टर कालेज पचोखरा का उद्घाटन 10 बजे, 26 दिसम्बर 2023 पटेहकला मे मल्टीपरपजहाल पटेहरा कला, 28 दिसम्बर 2023 विकास खण्ड हलिया अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज मतवार, 30 दिसम्बर 2023 को लालगंज में बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, 02 जनवरी 2024 विकास छानबे के महाशक्ति इण्टर कालेज बिहसड़ा, 04 जनवरी 2024 को विकास खण्ड कोन में चिकवा ग्राउंड चील्ह, 06 जनवरी 2024 में सिटी विकास खण्ड में आई0टी0आई0पालीटेक्निक, 08 जनवरी 2024 को विकास खण्ड मझवा में गांधी विद्यालय कछंवा, 12 जनवरी 2024 विकास खण्ड पहाड़ी में शिवलोक नेत महाविद्यालय पड़री, 16 जनवरी 2024 विकास नरायनपुर में सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना, 20 जनवरी 2024 को विकास खण्ड जमलापुर में देवकली इण्टर कालेज जमालपुर दिनांक 21 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता का समापन होगा। उन्होने बताया कि समस्त विकास खण्डो में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, ताइक्वांडो, योगा एवं 02, 03 एवं 04 फरवरी 2024 को शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड को उद्घान 02 फरवरी 2024 को एवं समापन दिनांक 04 फरवरी 2024 को होगा। इस अवसर पर जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन जिला ओलिम्क संघ मीरजापुर एवं चेयरमैन सहकारी बैंक, एस0पी0 त्रिपाठी महासचिव जिला ओलिम्पक संघ एवं सह संयुक्त सचिव ओलम्पिक संघ, राकेश त्रिपाठी सचिव एथलेटिक्स संघ मीरजापुर, हुबलाल सचिव कबड्डी संघ मीरजापुर, रामू सोनकर सचिव ताइक्वांडो संघ एवं कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरू सदस्य कार्यकारिणी जिला ओलम्पिक संघ, राम सिंह प्रतिनिधि अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन अशोक पटेल, शंकर सिंह चैहान भी उपस्थित रहें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here