उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण  खंगाले गये बन्दियो के बैग व झोला मीरजापुर 06 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

0
154

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

खंगाले गये बन्दियो के बैग व झोला

मीरजापुर 06 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंज व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज जिला कारागार में पहंुचकर बैरको का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कारागार के सिपाहियों की टीम बनाकर प्रत्येक बैरको में बन्दियो के रखे गये बैग व झोला आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिला। इस दौरान जिलाधिकारी ने बन्दियो से वार्ता कर जेल में मिल रहे भोजना, नाश्ता, इलाज अ ादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि यदि किसी कोई समस्या हो तो उसे बेफ्रिक होकर अवगत करा सकता हैं। जिलाधिकारी यह भी कहा कि यदि किसी बन्दी के पास कोर्ट मंे पैरवी के लिये अधिवक्ता न हो और उसे अधिवक्ता की आवश्यकता है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से अवगत करा सकता हैं, उसे शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान बैरक नम्बर-06, 05, 07, 08 व महिला बैरक का निरीक्षण किया। जिला कारागार द्वारा बताया गया वर्तमान में 632 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी मनोज गुप्ता व कारागार अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा उपस्थित रहें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here