उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी व डीएम सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जनपद के विभिन्न थानो पर आने वाले आमजन की सुनी

0
115

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर
थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी व डीएम सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जनपद के विभिन्न थानो पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याएं
मिर्जापुर शनिवार को जनपद मे शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर एसपी संतोष कुमार मिश्र व डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा थाना जिगना पर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना को0कटरा पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी द्वारा, थाना विन्ध्यांचल पर क्षेत्राधिकारी नगर व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, थाना को0शहर पर उपजिलाधिकारी द्वारा, थाना को0देहात पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन द्वारा, थाना चील्ह पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व राजस्व निरीक्षक द्वारा, थाना कछवां पर उपजिलाधिकारी द्वारा, थाना पड़री पर क्षेत्राधिकारी सदर व राजस्व निरीक्षक द्वारा, थाना हलिया पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा, थाना चुनार पर क्षेत्राधिकारी चुनार व उपजिलाधिकारी द्वारा, थाना अदलहाट पर तहसीलदार चुनार द्वारा, थाना जमालपुर पर तहसीलदार द्वारा, थाना मड़िहान पर पुलिस उप महानिरीक्षक, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया । शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है
थाना को0शहर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0देहात पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चील्ह पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना पड़री पर 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना लालगंज पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चुनार पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए

सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here