उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार

0
206

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार

पीङिता ने थाना खीरी में लगाईं न्याय की गुहार

ड्रमंडगंज/हलिया (मीरजापुर)। जनपद मीरजापुर की सीमा से
सटे प्रयागराज जनपद के खीरी थाना क्षेत्र के लेङियारी में नाबालिग छात्रा के साथ जबरदस्ती बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना खीरी में न्याय की गुहार लगाई है । लेड़ियारी के थाना खीरी का मामला है जहां पर अनिता (काल्पनिक) कक्षा -9 की छात्रा है जो अनुसूचित जाति ( कोल ) जाति में आती है उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया। बताया जाता है कि पढ़ाई-लिखाई के लिए छात्रा ने अपना खर्चा चलाने के लिए छुट्टी के समय में कोराव स्थित किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम सीखती है । एक दिन रास्ते में आते – जाते ग्राम डिही थाना खीरी का रहने वाला कृष्णाकान्त मिश्र पुत्र राधेश्याम मिश्र से रास्ते में छात्रा से मुलाकात हो गयी । जिससे वह लङकी को रोक कर कहा कि तुम्हारी मै सरकारी नर्स में नौकरी लगवा दूंगा। तुम मुझसे 30.06.2022 को लेडियारी स्टेट बैंक के पास मिलो।कृष्णाकान्त के कहने पर छात्रा ने उसके बताए हुए तिथि को कस्बा लेडियारी पहुँची । जहां पर कृष्णाकान्त मिश्र व अपने एक अज्ञात साथी के साथ खड़ा मिला। अनीता उस व्यक्ति को पहचानती नहीं थी । कृष्णाकान्त मिश्र ने छात्रा से उस व्यक्ति की प्रसंशा बहुत किया और कहा कि इनकी पहुँच स्वास्थ्य विभाग में ऊपर तक है तुम्हे सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलवा देंगे और महीने का 30 हजार रूपया मासिक वेतन मिलेगा । अपना सारा कागजात कल हमारे बताये हुए स्थान पर पहुंचा देना। उसके बाद कृष्णकान्त मिश्र ने कहा कि चलो आज तुम्हे घर छोड़ देते हैं और मोटरसाईकिल पर बैठा कर जा रहा था कि कोलसरा तालाब के पास गाडी रोक कर सुनसान स्थान देखकर अवैध असलहा दिखाते हुए, तालाब के भीटा के किनारे जबरजस्ती बलात्कार किया। इस दौरान जो अज्ञात व्यक्ति था उसके साथ वह सड़क पर आने जाने वालों की निगरानी कर रहा था। बलात्कार करने के बाद दुष्कर्मी ने अनीता को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस बात की चर्चा किसी से मत करना तुम्हारी नौकरी पक्की लगवा दूंगा और किसी से कहोगी तो तुम्हारे परिवारिजनों को जान से मरवा दूंगा और तुम्हे बदनाम कर दूंगा। तुम कहीं मुह दिखाने के लायक नहीं रह जाओगी ।
जब लङकी ने दुष्कर्मियों से किसी तरह छुटकारा पायी तो घर आकर अनीता ने अपनी आप बीती अपने परिवार जनों, माता पिता से बताई और फूट -फूट कर रोने लगी। अनीता की माँ अपनी बेटी को लेकर खीरी थाने पहुंची जहां से थाना अध्यक्ष खीरी ने भगा दिया और पीङिता का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। पीड़िता दर -दर न्याय की गुहार लगाते फ़िर रही है। समाचार लिखने तक पीड़िता का एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया था।

सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here