उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जिलाधिकारी ने किया कॉरिडोर प्रगतिकार्य का निरीक्षण । कार्य मे धीमापन के लिए कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार ।

0
115

जिलाधिकारी ने किया कॉरिडोर प्रगतिकार्य का निरीक्षण । कार्य मे धीमापन के लिए कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । जिलाधिकारी ने विन्ध्य कॉरिडोर कार्यप्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान निर्माणकार्य में सुस्ती के लिए कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को लगाई फटकार । जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार ने सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कॉरिडोर कार्यप्रगति का स्थलीय निरिक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुरानी व्हीआईपी , न्यू व्हीआईपी , पक्काघाट , जयपुरिया गली , कोतवाली मार्ग पर भ्रमण कर चल रहे कार्यो के बारे में कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोदकुमार व एई राजकुमार पाण्डेय से विन्दुवार जानकारी ली । मन्दिर के परिक्रमा पथ में 130 खम्भे लगाए जाने है , जिनमे करीब 42 खंभों के लिए पीलरों को खड़ा कर लिया है । जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए गति की आवश्यकता है । उन्होंने कार्यदाई संस्था को यह भी निर्देश जारी किया कि क्रय की गई भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण न होने पाए जिससे काम करने में कोई बाधा उतपन्न न होने पाए । थानाप्रभारी को निर्देश जारी किया गया कि कॉरिडोर क्षेत्र में चक्रमण करते रहे और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए इस पर ध्यान दे । आसपास गंदगी व पानी जमा देख मौके पर मौजूदअधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए कहा । कॉरिडोर में शेष सम्पत्तियों की खरीददारी व खरीदी गई सम्पत्तियों की ध्वस्तीकरण के लिए नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह से कहा । कार्यदाई संस्था को शुरुआती कार्य के लिए आवंटित पन्द्रह करोड़ में से हुए खर्च की जानकारी भी मांगी , जिसपर संस्था द्वारा लगभग आठ से नौ करोड़ रुपये खर्च की बात बताई गई । इस दौरान पीडब्ल्यूडी से एक्सीयन , ऐई ,जेई , धामसुरक्षा प्रभारी चंद्रप्रकाश पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे । सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here