उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर अनुमानित कीमत करीब ₹ 02 लाख की 250 लीटर स्प्रिट व अवैध/अपमिश्रित शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद

0
136

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर अनुमानित कीमत करीब ₹ 02 लाख की 250 लीटर स्प्रिट व अवैध/अपमिश्रित शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बराम
मिर्जापुर एसपी पुलिस ‘संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कछवां, स्वाट/सर्विलांस , एसओजी व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर थाना कछवा क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से प्लास्टिक के पाँच जरिकेन में 50-50 लीटर कुल250 लीटर अवैध स्प्रिट , अवैद देशी नकली ब्लू लाइम ब्राण्ड की 86 शीशी, विन्डिज ब्रान्ड नकली लेबल 71नग, विन्डिज लाइम ब्रान्ड उ0प्र0 में बिक्री के लिए लिखा हुआ 25 नग, नकली क्यू0आर0 कोड – 352 नग, 5000 नकली ढक्कन, 443 खाली शीशी, 03 अदद लार्ड डिस्टीलरी लिमिटेड गाजीपुर मुद्रित मुहर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवा पर मु0अ0स0-130/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम, 272,273,419,420,467,468,471 भादवि व 51/63 कापी राईट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अवैध/अपमिश्रित शराब बनाकर असली रूप देकर बेचने का कार्य करते है।
सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here