उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में व्यापार मण्डल की बैठक कर

0
109

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में व्यापार मण्डल की बैठक क सुनी गयीं उनकी समस्याएं तथा सुरक्षा व सहयोग का दिया गया भरोसा

मिर्जापुर । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जनपद के बैंक प्रबधकों, बैंक मित्रों, सर्राफा व्यवसायियों, पेट्रोल पम्प मालिकों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिया गया । सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैश जमा करने जाते समय अथवा सर्राफा व्यवसायियों द्वारा सामानों को लाने व ले जाने में यदि पुलिस बल की उन्हे आवश्यकता हो तो तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर अथवा सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत करायें । उनकी सुरक्षा के साथ ही उनके व्यापार में आनी वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं को प्रत्येक व्यापारी बन्धु से पूछ कर जानकारी की गयी तथा साथ ही समस्याओं को दूर करनें के लिए पुलिस के माध्यम सें हर संभव प्रयास करनें की बात कही गयी और उनसे ये भी कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने अपने प्रतिष्ठानों/दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें । किसी प्रकार के अपराधी या व्यक्ति द्वारा धमकी आदि दी जाती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें । आगामी त्यौहार दीपावली व छठ पर आतिशबाजी/पटाकों की दुकानों को निर्धारित स्थान पर ही लगाने एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित व्यपार मण्डल के नगर अध्यक्ष, जनपद के व्यापारी बन्धु, बैक मित्र व अन्य सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे । ‌‌गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here